राजकीय महाविद्यालय खाड़ी में दो दिवसीय पर्यावरण जागरूकता अभियान और स्वच्छता कार्यक्रम सम्पन्न

राजकीय महाविद्यालय खाड़ी में 9 और 10 मार्च 2025 को नमामि गंगे कार्यक्रम के अंतर्गत दो दिवसीय पर्यावरण जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस दौरान स्लोगन प्रतियोगिता, श्रमदान और पर्यावरण जागरूकता रैली जैसे कार्यक्रम संपन्न हुए, जिसमें इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने भी भाग लिया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर अरुण कुमार सिंह ने विद्यार्थियों को इस तरह के कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम के दौरान खाड़ी वन विभाग की टीम ने छात्रों को वन और नदी संरक्षण से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ दीं। संयोजक डॉ. मीनाक्षी ने सभी प्रतिभागियों को स्वच्छ गंगा की शपथ दिलाई और कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी साझा की। स्लोगन प्रतियोगिता में 29 छात्रों ने भाग लिया, जिनमें से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को निर्णायक समिति के निर्णय के बाद पुरस्कृत किया जाएगा। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक प्रोफेसर अरुण कुमार सिंह, डॉ. मीनाक्षी, डॉ. मीना, डॉ. इरा सिंह और प्रोफेसर निरंजना शर्मा उपस्थित रहे।
इसी क्रम में, 10 मार्च 2025 को राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर के छठे दिन स्वयंसेवकों ने भंडार गांव ग्राम पंचायत में स्वच्छता अभियान चलाया और आर्थिक सर्वेक्षण एवं सरकारी योजनाओं की लाभ प्राप्ति को लेकर अध्ययन किया। बौद्धिक सत्र के दौरान वन विभाग की टीम ने स्वयंसेवकों को वन संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण, वन्यजीव संरक्षण तथा वन विभाग में करियर से जुड़ी संभावनाओं पर जानकारी दी।