नेचुरलिस्ट ट्रेनिंग कार्यक्रम का समापन

देहरादून। पर्यटन विभाग उत्तराखण्ड व Tourism & Hospitality Skill Council (THSC) द्वारा आयोजित नेचुरलिस्ट ट्रेनिंग कार्यक्रम का समापन आज देहरादून स्थित ICAR – Indian Institute of Soil & Water Conservation में हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वरिष्ठ IFS अधिकारी व पूर्व PCCF (HoFF) श्री राजीव भार्तरी तथा विशिष्ट अतिथि श्रीमती पूनम चंद, अतिरिक्त निदेशक, UTDB उपस्थित रहीं।
इस अवसर पर प्रशिक्षण से जुड़ी डॉक्यूमेंट्री प्रदर्शित की गई और प्रशिक्षुओं ने अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण से उन्हें प्रकृति संरक्षण, जैव विविधता, जिम्मेदार पर्यटन और स्थानीय समुदायों से जुड़ाव की गहन जानकारी मिली।
मुख्य अतिथि श्री राजीव भार्तरी ने कहा कि यह प्रशिक्षण युवाओं को प्रकृति व समाज के प्रति जिम्मेदार बनाता है।
श्रीमती पूनम चंद ने कहा कि यह पहल युवाओं के लिए ईको-टूरिज़्म, वाइल्डलाइफ़ गाइडिंग व नेचर इंटरप्रिटेशन जैसे क्षेत्रों में रोजगार के अवसर खोलेगी और ग्रामीण क्षेत्रों के आर्थिक विकास में सहायक होगी।
समारोह का समापन सभी अतिथियों द्वारा प्रशिक्षुओं को शुभकामनाएँ देने के साथ हुआ।



