बी.जी.आर. परिसर में विश्व पुस्तक दिवस पर ज्ञान और मतदान जागरूकता का अनूठा संगम

बी.जी.आर. परिसर में विश्व पुस्तक दिवस पर ज्ञान और मतदान जागरूकता का अनूठा संगम
Please click to share News

पौड़ी 23 अप्रैल 2025। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के बी.जी.आर. परिसर में विश्व पुस्तक दिवस पर पुस्तकों के महत्व और मतदाता जागरूकता को समर्पित कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

मुख्य अतिथि जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी राम सलोने ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने पुस्तकों को जीवन का मार्गदर्शक बताते हुए छात्रों से पठन-पाठन को जीवनशैली में शामिल करने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में विभिन्न विषयों की पुस्तकों का वितरण किया गया। साथ ही, स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता संबंधी जानकारी दी गई और उपस्थित छात्रों को मतदान की शपथ दिलाई गई। ई-ईपिक कार्ड, नए मतदाता पंजीकरण और निर्वाचन प्रक्रिया की तकनीकी जानकारी भी साझा की गई।

कार्यक्रम में कैंपस डायरेक्टर प्रो. यू.सी. गैरोला, डीपीएम (रीप) कुलदीप बिष्ट, नोडल ऑफिसर ई.एल.सी. प्रो. गौतम कुमार, नायब तहसीलदार भूपेंद्र सिंह, लाइब्रेरी इंचार्ज ज्योति राणा, स्वीप टीम सदस्य मनोज भट्ट सहित अनेक अधिकारी, शिक्षक एवं छात्र उपस्थित रहे।


Please click to share News

Garhninad Desk

Related News Stories