Ad Image

आईएसबीटी और सिटी सेंटर के उच्चीकरण कार्यों का भूमि पूजन सम्पन्न

आईएसबीटी और सिटी सेंटर के उच्चीकरण कार्यों का भूमि पूजन सम्पन्न
Please click to share News

टिहरी, गढ़वाल 03 अप्रैल 2025: नई टिहरी के बौराड़ी क्षेत्र में गुरुवार को एशियन डेवलपमेंट बैंक (ADB) द्वारा वित्त पोषित आईएसबीटी और सिटी सेंटर के उच्चीकरण कार्यों का भूमि पूजन संपन्न हुआ। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय और जिलाधिकारी मयूर दीक्षित सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया।

भूमि पूजन के अवसर पर विधायक किशोर उपाध्याय ने कहा कि आईएसबीटी और सिटी सेंटर के निर्माण से नई टिहरी के विकास को गति मिलेगी और स्थानीय व्यापारियों को लाभ होगा। उन्होंने कार्य की गुणवत्ता बनाए रखने और धनराशि के सही उपयोग पर विशेष जोर दिया। साथ ही, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में प्रगति की आवश्यकता को भी रेखांकित किया।

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने केंद्र और राज्य सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह कार्य अगले साल बरसात से पहले पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने स्थानीय नागरिकों से अपने बहुमूल्य सुझाव साझा करने की अपील की। जिलाधिकारी ने यह भी घोषणा की कि मदननेगी रोपवे के विकास कार्य को जल्द ही पूरा किया जाएगा, जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय अर्थव्यवस्था मजबूत होगी।

नगरपालिका परिषद अध्यक्ष मोहन सिंह रावत ने नई टिहरी के विकास में सभी नागरिकों की भागीदारी सुनिश्चित करने पर जोर दिया। उन्होंने आईएसबीटी में भव्य गेट, सुदृढ़ शौचालय और बच्चों के लिए खेल गतिविधियों के विकास का सुझाव दिया।

22 करोड़ रुपये की लागत से होगा उच्चीकरण कार्य
प्रोजेक्ट मैनेजर आशीष कठैत ने जानकारी दी कि इस परियोजना के तहत आईएसबीटी, सिटी सेंटर और कवर्ड मार्केट का उच्चीकरण किया जाएगा। इसके अलावा, निगरानी के लिए एक आधुनिक कमांड कंट्रोल सिस्टम भी स्थापित किया जाएगा।

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष उदय सिंह रावत, वार्ड 6 की सभासद उर्मिला राणा, मंडलाध्यक्ष विजय कठैत, वार्ड 5 के सभासद मानवेन्द्र रावत, वार्ड 2 की सभासद मधु भट्ट, भाजपा यूथ जिला महामंत्री एवं वार्ड 7 के सभासद विनीत उनियाल, प्रबंध निदेशक एलएनए इंफ्रा प्रोजेक्ट पी.एल. सचिन अग्रवाल, एडीबी के मनीष नेगी, अर्जुन सकलानी, संदीप पंवार, डीटीडीओ एस.एस. राणा, नगरपालिका ईओ संजय कुमार सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories