चारधाम यात्रा हमारी जीवनरेखा: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

चारधाम यात्रा हमारी जीवनरेखा: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 28 अप्रैल 2025। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने मुनि की रेती में आज तक द्वारा आयोजित धर्म संसद में भाग लेते हुए कहा कि चारधाम यात्रा उत्तराखंड की जीवनरेखा है। लाखों श्रद्धालु हर वर्ष देवभूमि पहुंचते हैं, और उनकी सुरक्षित, सुव्यवस्थित यात्रा के लिए राज्य सरकार ने सभी आवश्यक कदम उठाए हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में बद्रीनाथ धाम मास्टर प्लान, बाबा केदारनाथ धाम पुनर्निर्माण और ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना जैसे कार्य तेजी से हो रहे हैं। साथ ही सीमांत गांवों को देश का पहला गांव बनाने की पहल से स्थानीय विकास को गति मिली है।

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड को वर्षभर तीर्थाटन व पर्यटन का केंद्र बनाने हेतु शीतकालीन यात्रा की शुरुआत की गई है। मुख्यमंत्री ने श्रद्धालुओं से यात्रा के नियमों का पालन करने और मूल आध्यात्मिक स्वरूप को बनाए रखने की अपील की।

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले को कायरतापूर्ण करार देते हुए मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि भारतीय सेना इसका मुंहतोड़ जवाब देगी।
समान नागरिक संहिता (UCC) को सभी के हित में बताते हुए उन्होंने कहा कि यह कानून राज्य के लिए समृद्धि का मार्ग प्रशस्त करेगा।

मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य में सख्त नकल विरोधी कानून लागू होने के बाद तीन वर्षों में 22 हजार से अधिक युवाओं को पारदर्शी तरीके से सरकारी नौकरी मिली है।
अंत में उन्होंने सभी श्रद्धालुओं को चारधाम यात्रा के लिए देवभूमि उत्तराखंड आने का आमंत्रण दिया।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories