गरीब छात्रों के उत्थान हेतु उत्तरांचल दैवीय आपदा पीड़ित सहायता समिति का सराहनीय प्रयास : जिलाधिकारी

गरीब छात्रों के उत्थान हेतु उत्तरांचल दैवीय आपदा पीड़ित सहायता समिति का सराहनीय प्रयास : जिलाधिकारी
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 28 अप्रैल। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने शनिवार को उत्तरांचल दैवीय आपदा पीड़ित सहायता समिति के द्वारा संचालित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया।

उत्तरांचल दैवीय आपदा पीड़ित समिति द्वारा संचालित पांच छात्रावासों की तीन दिवसीय खेलकूद और सांस्कृतिक प्रतियोगिता का समापन भव्य समारोह के साथ कोटी कॉलोनी में संपन्न हुआ। वर्षभर के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर घनश्यामानंद छात्रावास, लक्षेश्वर को चल वैजयंती ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया।

प्रतियोगिताओं में कबड्डी और खो-खो में नैटवाड़ छात्रावास ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में गुप्तकाशी छात्रावास अव्वल रहा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में छात्रों ने पांडव जागर, बाबा केदार जागर समेत आकर्षक प्रस्तुतियां दीं। इसमें बाबा केदार छात्रावास, गुप्तकाशी ने प्रथम, घनश्यामानंद छात्रावास, लक्षेश्वर ने द्वितीय और दानवीर कर्ण छात्रावास, नैटवाड़ ने तृतीय स्थान हासिल किया।

इस मौके पर जिलाधिकारी ने छात्रावास के संचालक को हर संभव सहयोग का भरोसा दिया। उन्होंने गरीब छात्रों को बेहतर शिक्षा देने के लिए समिति के द्वारा किए जा रहे प्रयासों को सराहनीय बताया। जिलाधिकारी ने कहा कि समिति द्वारा गरीब छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने का जो प्रयास किया जा रहा है, वह अत्यंत प्रशंसनीय है। उन्होंने छात्रों से भी आह्वान किया कि वे पढ़ाई और संस्कृति दोनों क्षेत्रों में उत्कृष्टता प्राप्त करें।

समारोह में विधायक देवप्रयाग विनोद कंडारी, विधायक घनसाली शक्ति लाल शाह, जिला पंचायत प्रशासक प्रतिनिधि रघुवीर सजवाण, भाजपा जिलाध्यक्ष उदय रावत, विभाग प्रचारक पारस, प्रांत सेवा प्रमुख पवन सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। अतिथियों ने प्रतिभागी छात्रों को पुरस्कृत भी किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories