उत्तराखंडविविध न्यूज़शासन-प्रशासन

जिला पंचायत की पहली बोर्ड बैठक में 65.33 करोड़ का संभावित बजट पारित, विकास योजनाओं पर चर्चा

Please click to share News

खबर को सुनें

पौड़ी 14 अक्टूबर 2025 । जिला पंचायत अध्यक्षा रचना बुटोला की अध्यक्षता में जिला पंचायत की पहली बोर्ड बैठक पौड़ी में आयोजित हुई। बैठक में सदस्यों ने अपने क्षेत्रों की जनसमस्याओं पर चर्चा की और 2025-26 के लिए 65 करोड़ 33 लाख रुपये का संभावित बजट पारित किया गया।

बैठक में छह समितियों का गठन किया गया तथा लोनिवि, पेयजल, सड़क, विद्युत, वन, समाज कल्याण, स्वास्थ्य, शिक्षा, सिंचाई व ग्रामीण विकास विभागों की योजनाओं की समीक्षा की गई।

अध्यक्षा ने कहा कि जनहित से जुड़े कार्यों का समयबद्ध निस्तारण और विभागों के बीच सुदृढ़ समन्वय सुनिश्चित किया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क, पेयजल, विद्युत और मानव-वन्यजीव संघर्ष जैसी समस्याओं के समाधान को प्राथमिकता दी जाएगी।

बैठक में जिला पंचायत उपाध्यक्ष आरती नेगी, मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत, प्रभागीय वनाधिकारी अभिमन्यु सिंह, अपर मुख्य अधिकारी भावना रावत सहित अन्य सदस्य व अधिकारी उपस्थित रहे।


Please click to share News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!