धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं का शैक्षणिक भ्रमण: सौर ऊर्जा प्लांट की प्रक्रिया जानी

धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं का शैक्षणिक भ्रमण: सौर ऊर्जा प्लांट की प्रक्रिया जानी
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 30 अप्रैल 2025 । धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय, नरेंद्रनगर के वाणिज्य विभाग ने आज एक शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन किया, जिसमें छात्र-छात्राओं का दल बैराज रोड, चीला पहुंचा।

इस भ्रमण में छात्र-छात्राओं ने उत्तराखंड जल विद्युत निगम लिमिटेड (UJVNL) के सहयोग से पशुलोक बैराज, चीला में स्थापित 1400 किलोवाट के सौर ऊर्जा प्लांट का अवलोकन किया। इस अवसर पर प्लांट के इंजीनियर अरविंद रावत ने छात्र-छात्राओं को सौर ऊर्जा उत्पादन की प्रक्रिया, ट्रांसफार्मर के कार्यप्रणाली और प्लांट के तकनीकी पहलुओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक अपनी जिज्ञासाओं को इंजीनियर के समक्ष रखा, जिनका समाधान बड़े ही सहज ढंग से किया गया। वाणिज्य विभाग की प्राध्यापक डॉ. नताशा ने उत्तराखंड राज्य की सौर ऊर्जा स्कीम के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की, जबकि डॉ. आराधना सक्सेना ने मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के महत्व और इसके लाभों पर प्रकाश डाला। इस भ्रमण से छात्र-छात्राओं को न केवल तकनीकी ज्ञान प्राप्त हुआ, बल्कि वे सौर ऊर्जा के क्षेत्र में स्वरोजगार की संभावनाओं से भी अवगत हुए।

कार्यक्रम के आयोजन में महाविद्यालय के नवाचार क्लब के संयोजक एवं वाणिज्य विभाग के प्रभारी डॉ. राजपाल सिंह रावत का विशेष योगदान रहा। उन्होंने UJVNL, देहरादून और ऋषिकेश का हार्दिक आभार व्यक्त किया। डॉ. रावत ने बताया कि महाविद्यालय का उरेडा, नरेंद्रनगर के साथ एक समझौता ज्ञापन भी है, जिसके तहत वाणिज्य विभाग नरेंद्रनगर क्षेत्र में सौर ऊर्जा नीति का प्रचार-प्रसार करेगा।भ्रमण में मुस्कान, मानसी रावत, विशाल, रोनित कश्यप सहित कई छात्र-छात्राएं शामिल रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories