अभिषेक चौहान और चंदू जोशी के शानदार प्रदर्शन से फ्यूचर एकेडमी की धमाकेदार जीत

अभिषेक चौहान और चंदू जोशी के शानदार प्रदर्शन से फ्यूचर एकेडमी की धमाकेदार जीत
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल, 9 अप्रैल 2025। आयुष एकेडमी छिद्दरवाला, ऋषिकेश के मैदान में खेले गए टिहरी जिला पुरुष अंडर-19 लीग के रोमांचक मुकाबले में फ्यूचर क्रिकेट एकेडमी ने शिवा क्रिकेट एकेडमी को 4 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की।

शिवा एकेडमी की मजबूत शुरुआत, फ्यूचर एकेडमी की घातक गेंदबाजी
शिवा क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 40 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर 185 रन बनाए। निकुंज ने 34, अनिकेत ने 30 और शुभेच्छु ने 25 रनों की उपयोगी पारियां खेलीं।
फ्यूचर एकेडमी की गेंदबाजी शानदार रही, जिसमें चंदू जोशी ने 3 विकेट झटके, जबकि अभिषेक चौहान ने 2 विकेट लेकर विपक्षी टीम को रोकने में अहम भूमिका निभाई। अनुज चौहान, आयुष नेगी और आदित्य यादव ने भी 1-1 विकेट चटकाए।

अभिषेक चौहान के ऑलराउंड खेल से फ्यूचर एकेडमी की दमदार वापसी
186 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी फ्यूचर क्रिकेट एकेडमी ने 27 ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। टीम के लिए अभिषेक चौहान ने शानदार 46 रन बनाए, जबकि पीयूष राणा ने नाबाद 39, अंशुल रावत ने 35 और अक्षत ने 20 रनों का योगदान देकर टीम को जीत दिलाई।

प्लेयर ऑफ द मैच: अभिषेक चौहान
अपने बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए अभिषेक चौहान को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उनकी बेहतरीन बल्लेबाजी और शानदार गेंदबाजी ने फ्यूचर क्रिकेट एकेडमी को शानदार जीत दिलाई।

इस जीत के साथ फ्यूचर क्रिकेट एकेडमी ने अंडर-19 लीग में अपनी स्थिति और मजबूत कर ली है।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories