हनुमान जन्मोत्सव विध्या भारती के चंबा-नई टिहरी केंद्र में धूमधाम से मनाया गया

चार्टर्ड अकाउंटेंट राजेश्वर पैन्यूली मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए
टिहरी गढ़वाल 12 अप्रैल 2025। विध्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान के तत्वावधान में शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव का भव्य आयोजन चंबा स्थित मनवर सिंह सजवाण सरस्वती शिशु मंदिर में किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में चार्टर्ड अकाउंटेंट श्री राजेश्वर पैन्यूली (सह-संयोजक, आर्थिक प्रकोष्ठ एवं प्रवक्ता, भाजपा उत्तराखंड) उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्री विनोद चमोली ने किया।
कार्यक्रम की शुरुआत शिशु मंदिर के नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा तिलक-वंदन से हुई, जिसने वातावरण को भक्तिमय बना दिया। श्री पैन्यूली ने सभी उपस्थित जनों को हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों में नैतिक मूल्यों का विकास होता है। उन्होंने पूज्य स्वामी महाराज के सानिध्य को सभी के लिए अत्यंत प्रेरणादायी बताया और विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर परम पूज्य स्वामी निरंजनानंद जी महाराज एवं काशी से पधारे स्वामी परमहंस जी ने अपने आशीर्वचनों से सभी को कृतार्थ किया। स्वामी निरंजनानंद जी गत एक वर्ष से गंगोत्री धाम में तपस्यारत रहे हैं। दोनों संतों ने हनुमान जन्मोत्सव के आध्यात्मिक महत्व और सनातन मूल्यों की प्रासंगिकता पर गहन विचार प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम में चंबा ग्रामीण भाजपा मण्डल के अध्यक्ष श्री विनोद सुयाल जी, व्यापार मण्डल अध्यक्ष श्री बलबीर सिंह पुंडीर जी, और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता व ओबीसी आयोग के अध्यक्ष श्री संजय नेगी जी सहित अन्य कार्यकर्ता कार्यक्रम में उपस्थित रहे| इस दौरान विध्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा संचालित मनवर सिंह सजवाण सरस्वती शिशु मंदिर, चंबा, टिहरी गढ़वाल के छात्रों – शिक्षकों ने कार्यक्रम की व्यवस्थाओ में तन्मयता से सहयोग किया l
हनुमान जन्मोत्सव का यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था का केंद्र बना, बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक समरसता का अद्भुत उदाहरण भी प्रस्तुत किया।