राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नई टिहरी में “स्वास्थ्य जागरूकता” कार्यक्रम आयोजित

टिहरी गढ़वाल 11 अप्रैल 2025 । राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नई टिहरी के गृह विज्ञान विभाग में विभागीय परिषद कार्यक्रमों के अंतर्गत “स्वास्थ्य जागरूकता” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पोस्टर प्रतियोगिता एवं प्रश्न-मंच प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें गृह विज्ञान के स्नातक एवं स्नातकोत्तर विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
पोस्टर प्रतियोगिता में छात्रों ने पोषक तत्वों की कमी या अधिकता से होने वाली बीमारियों जैसे आयरन की कमी से एनीमिया, आयोडीन की कमी से घेंघा, हृदय रोग और मोटापा जैसे विषयों पर पोस्टर प्रस्तुत किए। इस प्रतियोगिता में अलीशा खान ने प्रथम, मालिनी तोपवाल ने द्वितीय और सुनाक्षी राज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
प्रश्न-मंच प्रतियोगिता में खाद्य एवं पोषण तथा वस्त्र एवं परिधान विषयों पर चार राउंड के तहत ऑडियो-विजुअल माध्यम से प्रश्न पूछे गए। इस प्रतियोगिता में संजना रावत ने प्रथम, सुनाक्षी राज ने द्वितीय और लक्ष्मी कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में सानिया, सलोनी और आरती ने भी प्रतिभाग किया।
निर्णायक मंडल की भूमिका डॉ. पूरन चंद्र पैन्यूली (असिस्टेंट प्रोफेसर, मानव विज्ञान विभाग) और डॉ. सत्येंद्र ढौंढियाल (असिस्टेंट प्रोफेसर, वाणिज्य विभाग) ने निभाई। कार्यक्रम का आयोजन डॉ. ऋचा पंत और डॉ. मीनाक्षी टम्टा द्वारा किया गया, जबकि विभाग की श्रीमती मधु रावत एवं श्रीमती बीना ने भी कार्यक्रम की सफलता में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
कार्यक्रम के अंत में सभी विजेताओं एवं प्रतिभागियों को पुरस्कार तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। गृह विज्ञान विभाग ने इस अवसर पर छात्रों को स्वास्थ्य जागरूकता अपनाने और इसे समाज में प्रचारित करने के लिए प्रेरित किया।