हनुमान जन्मोत्सव पर टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने किया सुंदरकांड पाठ, कहा – “हनुमान जी चिरंजीवी हैं, करते हैं भक्तों की मनोकामना पूर्ण”

टिहरी गढ़वाल । भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने चम्बा ब्लॉक के पटूड़ी गांव में ग्राम प्रवास करते हुए रात्री विश्राम किया। इस अवसर को खास बनाते हुए हनुमान जन्मोत्सव के पावन दिन पर गांव में सुंदरकांड पाठ का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामीणों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
पाठ के उपरांत संबोधित करते हुए विधायक उपाध्याय ने श्री हनुमान जी की महिमा का गुणगान करते हुए उन्हें कलयुग का साक्षात देवता बताया। उन्होंने कहा, “हनुमान जी चिरंजीवी हैं, वे आज भी इस धरती पर मौजूद हैं और अपने भक्तों की हर सच्ची प्रार्थना को सुनते हैं। जहां श्रद्धा से सुंदरकांड का पाठ होता है, वहां स्वयं पवनपुत्र हनुमान उपस्थित होकर आशीर्वाद प्रदान करते हैं।”
विधायक ने बताया कि सुंदरकांड में हनुमान जी द्वारा किए गए अद्वितीय पराक्रमों और प्रभु श्रीराम के प्रति उनके समर्पण का गूढ़ वर्णन है। उन्होंने इस अवसर को आत्मिक शांति और शक्ति का स्रोत बताते हुए ग्रामवासियों के साथ प्रसाद ग्रहण कर व्रत का समापन किया।
इस आध्यात्मिक आयोजन में भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार बहुगुणा, नरेंद्र पंवार, नीरज खत्री, वीरेंद्र सेमवाल और सुधीर बहुगुणा सहित अनेक स्थानीय कार्यकर्ता और श्रद्धालु उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में भक्ति, सेवा और समर्पण का अनूठा संगम देखने को मिला, जिसने ग्रामवासियों के मन में आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार किया।