राजकीय महाविद्यालय खाड़ी में वैधानिक जागरूकता, अकाउंटिंग, जीएसटी पर केंद्रित प्रशिक्षण

राजकीय महाविद्यालय खाड़ी में वैधानिक जागरूकता, अकाउंटिंग, जीएसटी पर केंद्रित प्रशिक्षण
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 11 अप्रैल 2025। देवभूमि उद्यमिता योजना के अंतर्गत राजकीय महाविद्यालय खाड़ी में आयोजित 12 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के दसवें एवं ग्यारहवें दिवस पर प्रतिभागियों को व्यवसायिक सफलता हेतु आवश्यक वित्तीय, कानूनी एवं जी एस टी संबंधी महत्वपूर्ण विषयों पर गहन जानकारी प्रदान की।

अकाउंटिंग एवं वित्तीय प्रबंधन प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षुओं को व्यवसाय में लेखांकन की उपयोगिता, खर्चों का वर्गीकरण, लाभ-हानि की गणना, नकदी प्रवाह (Cash Flow) एवं बजट तैयार करने की विधि बताई गई। इससे प्रतिभागियों को अपने व्यवसाय की आर्थिक स्थिति समझने में मदद मिली ।कार्यक्रम की नोडल अधिकारी श्रीमती मीना द्वारा व्यवसाय प्रारंभ करने से पूर्व की जाने वाली कानूनी तैयारियों जैसे – फर्म रजिस्ट्रेशन, पैन कार्ड, आधार, व्यापार लाइसेंस, श्रम विभाग पंजीकरण, पर्यावरणीय स्वीकृति आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इन वैधानिक प्रावधानों के पालन से व्यवसायिक स्थिरता एवं विश्वसनीयता सुनिश्चित होती है।डॉ. संगीता बिजलवान जोशी द्वारा जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया। इसमें जीएसटी पंजीकरण की प्रक्रिया, टैक्स रिटर्न भरने की समय-सीमा, इनपुट टैक्स क्रेडिट, कर दरें एवं अनुपालन की आवश्यकताएं शामिल रहीं।साथ ही, प्रतिभागियों को उद्यम आधार पंजीकरण की प्रक्रिया का प्रायोगिक अभ्यास भी करवाया गया, जिससे वे स्वयं अपने व्यवसाय का ऑनलाइन पंजीकरण करने में सक्षम हो सकें।श्री अभिषेक पवार द्वारा प्रतिभागियों को यह सिखाया गया कि किसी भी व्यवसाय का वित्तीय प्रबंधन रिपोर्ट कैसे बनाई जाती है। इसमें लागत अनुमान, बिक्री पूर्वानुमान, ब्रेक-ईवन प्वाइंट, लाभ हानि की योजना और निवेश की आवश्यकता का आंकलन करना सिखाया गया। इस सत्र ने प्रतिभागियों को अपने स्टार्टअप के लिए ठोस आर्थिक योजना बनाने का आत्मविश्वास दिया।
दोनों दिवसों में प्रशिक्षण अत्यंत व्यावहारिक, सहभागी और ज्ञानवर्धक रहा। सभी प्रतिभागियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया और प्रशिक्षण से उन्हें अपने उद्यम स्थापित करने की दिशा में नई ऊर्जा व मार्गदर्शन प्राप्त हुआ ।राजकीय महाविद्यालय खाड़ी में आयोजित यह प्रशिक्षण कार्यक्रम स्थानीय युवाओं विशेषकर ग्रामीण एवं जनजातीय क्षेत्रों से आए प्रतिभागियों के लिए आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक सशक्त कदम सिद्ध हुआ।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories