सफल जीवन का आधार है एकता, अनुशासन और पहल: मेजर धर्मेन्द्र तिवारी

ऋषिकेश, 23 अप्रैल 2025 । श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के पण्डित ललित मोहन शर्मा परिसर, ऋषिकेश में एन.सी.सी. विभाग द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग करने वाले कैडेट्स के सम्मान में एक विशेष समारोह आयोजित किया गया। समारोह का उद्घाटन परिसर निदेशक प्रोफेसर महावीर सिंह रावत ने किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि एन.सी.सी. किसी भी संस्था की अनुशासित एवं सुसंगठित शाखा होती है, जो विद्यार्थियों में नेतृत्व, सेवा और देशभक्ति की भावना का संचार करती है।
समारोह के मुख्य वक्ता विश्वविद्यालय के एन.सी.सी. अधिकारी मेजर धर्मेन्द्र तिवारी ने अपने प्रेरणादायक उद्बोधन में कहा, “सफल जीवन के लिए एकता, अनुशासन और पहल अत्यंत आवश्यक हैं। एन.सी.सी. का मूल मंत्र भी यही है—’एकता और अनुशासन’। परंतु केवल यही पर्याप्त नहीं है, जब तक युवा पहल नहीं करेंगे, तब तक सफलता देर से मिलेगी। जीवन में लक्ष्य निर्धारण, उस पर अमल और पहल ही सफलता की कुंजी हैं।”
मेजर तिवारी ने विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एन.के. जोशी, परिसर निदेशक प्रो. महावीर सिंह रावत एवं समस्त शिक्षकों का आभार व्यक्त किया, जिनके सहयोग एवं मार्गदर्शन से कैडेट्स को राष्ट्रीय मंचों पर प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला।
उन्होंने जानकारी दी कि वर्ष 2023 की गणतंत्र दिवस परेड में ऋषिकेश परिसर के तीन कैडेट्स ने भाग लिया था, जबकि 2024 में भी तीन कैडेट्स ने राजपथ, पीएम रैली एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया। इसके अतिरिक्त 2024 में एक कैडेट का चयन यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम के अंतर्गत हुआ, जहां उन्होंने वियतनाम में भारत का प्रतिनिधित्व कर विश्वविद्यालय और देश को गौरवान्वित किया।
कार्यक्रम के दौरान कैडेट्स द्वारा प्रस्तुत एकल नृत्य, समूह नृत्य, एकल गायन एवं देशभक्ति गीतों ने समां बांध दिया और दर्शकों ने तालियों से प्रतिभाओं का उत्साहवर्धन किया।