श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय में Yukticon कार्यक्रम का सफल आयोजन: छात्रों ने नवाचार और संवाद कौशल में दिखाया दम

श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय में Yukticon कार्यक्रम का सफल आयोजन: छात्रों ने नवाचार और संवाद कौशल में दिखाया दम
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय बादशाहीथौल में Yukticon नामक शैक्षणिक कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों की प्रतिभा, संवाद कौशल और नवाचार क्षमता को बढ़ावा देना था।

कार्यक्रम में विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियाँ आयोजित की गईं, जिनमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रमुख प्रोजेक्ट्स में ‘ग्रेड मेट’ (एक पर्सनलाइज्ड लर्निंग प्लेटफॉर्म), ‘वेस्ट टू रिवॉर्ड सिस्टम’ (अपशिष्ट प्रबंधन के लिए इनाम प्रणाली) और ‘लीगल एआई असिस्टेंट’ (कानूनी सहायता हेतु डिजिटल सहायक) शामिल रहे।

बीसीए के छात्रों अभय, ऋषभ, रोहन, आयुष, आदित्य और हिमांशु ने विभिन्न विषयों पर प्रभावशाली प्रस्तुतियाँ दीं। इसके अलावा, समूह चर्चाओं और कैरियर मार्गदर्शन सत्रों ने छात्रों को भविष्य की दिशा तय करने में मदद की।

कुलपति प्रो. एन.के. जोशी ने Yukticon की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम छात्रों के समग्र विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं।

कार्यक्रम विश्वविद्यालय की छात्रों को नवाचार और व्यावहारिक शिक्षा की दिशा में प्रेरित करने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories