टिहरी में पर्यावरण दिवस से हरेला तक पौधारोपण अभियान रहेगा जारी

टिहरी में पर्यावरण दिवस से हरेला तक पौधारोपण अभियान रहेगा जारी
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल, 02 जून 2025। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने आज जिला सभागार, नई टिहरी में विभिन्न विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में 05 जून, पर्यावरण दिवस से हरेला पर्व तक पौधा रोपण अभियान चलाने, सफाई अभियानों को तेज करने और अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं पर चर्चा की गई।

जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत पौधारोपण करने, नगरपालिका/नगर पंचायतों को गंदगी वाले स्थानों की सफाई करवाने और कपड़े के थैले वितरित करने के आदेश दिए। युवा कल्याण अधिकारी को महिला एवं युवक मंगल दलों के माध्यम से गांवों, नालियों और पेयजल स्रोतों की सफाई करवाने के निर्देश दिए गए। शिक्षा विभाग को पर्यावरण दिवस पर निबंध प्रतियोगिता और टिहरी-2047 विजन स्टेटमेंट पर गोष्ठी आयोजित करने को कहा गया।

मानसून सीजन को ध्यान में रखते हुए सभी संबंधित अधिकारियों को नालियों और कलवर्ट की सफाई करवाने के सख्त निर्देश दिए गए। साथ ही, भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखंड 1064, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड वेरिफिकेशन, ऑक्सीजन प्लांट, बैडमिंटन कोर्ट, कलस्टर स्कूल, सेंटर स्कूल, पूल्ड आवास और योग दिवस आदि मुद्दों पर भी चर्चा की गई।

बैठक में सीडीओ वरुणा अग्रवाल, अधीक्षण अभियंता लोनिवि मनोज बिष्ट, सीएमओ डॉ श्याम विजय सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories