अपराधउत्तराखंडपुलिस प्रशासनविविध न्यूज़

नाबालिक के साथ दुष्कर्म के आरोपी को चंबा पुलिस ने 12 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार

Please click to share News

खबर को सुनें

टिहरी गढ़वाल 9 जनवरी 2025। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल श्री आयुष अग्रवाल के निर्देश पर नाबालिक के साथ दुष्कर्म के आरोपी को चंबा पुलिस ने 12 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया है। एसएसपी ने उक्त मामले में न्यायालय में ठोस पैरवी कर अभियुक्त को सख्त से सख्त सजा दिलवाने के निर्देश दिए ।

बता दें कि दिनांक 08-01-2025 को चम्बा थाना क्षेत्रांतर्गत पड़ने वाले सत्यों गांव के एक पुरुष द्वारा थाना चम्बा में लिखित तहरीर दी गई कि अजीत सिंह नेगी पुत्र बीरेंद्र सिंह उम्र 19 वर्ष निवासी मरोड़ा थाना चंबा टिहरी गढ़वाल द्वारा उनकी नाबालिक 16 साल की पुत्री सपना (काल्पनिक नाम) के साथ जबरन दुष्कर्म कर उसकी वीडियो बनाया है।
*️⃣ जिस संबंध में थाना चम्बा पर तत्काल दुष्कर्म एवं पॉक्सो एक्ट की गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर उच्चाधिकारी गण को अवगत कराया गया और विवेचना आरम्भ की गई।
*️⃣ *श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री आयुष अग्रवाल द्वारा मामले को नाबालिग लड़की के साथ अभियुक्त द्वारा किये इस अपराध को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए पुलिस को अतिशीघ्र अभियुक्त की गिरफ्तारी करने के निर्देश दिये गये।

थानाध्यक्ष चम्बा के कुशल नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा गैर राज्य भागने की फिराक में छुप रहे अभियुक्त अजीत सिंह नेगी पुत्र बीरेंद्र नेगी निवासी ग्राम मरोड़ा हाल हटवाल गांव थाना चम्बा, जनपद टिहरी गढ़वाल, उम्र 19 वर्ष को आज सुबह सुबह उसके घर से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से *मोबाइल फोन* भी बरामद किया गया है, जिसे आज माननीय न्यायालय में पेश किया।
*️⃣ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुलिस को अभियुक्त के विरुद्ध मजबूत साक्ष्य जुटाकर समय से आरोप पत्र प्रेषित करने तथा माननीय न्यायालय में ठोस पैरवी किये जाने के सख्त निर्देश दिये गये हैँ, जिससे इस जघन्य अपराध के लिए अभियुक्त को अधिकतम सजा दिलवाई जा सके, और ऐसे अपराध करने वाले के विरुद्ध समाज में एक मैसेज जा सके ।

पुलिस टीम में लखपति बुटोला, थानाध्यक्ष चम्बा, उ०नि० कविता, थाना नरेंद्र नगर ,अ.उ०नि० जय कुमार, हे.का० रामचंद्र, म०का० सोनिया थाना चम्बा शामिल रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!