विविध न्यूज़

सम्पादकीय: हिंदी पत्रकारिता दिवस पर विशेष

Please click to share News

खबर को सुनें

30 मई 1826 को निकला था हिंदी भाषा में पहला समाचार पत्र

गढ़ निनाद न्यूज़ * 30 मई 2021। 30 मई 1826 को हिंदी भाषा में पहला समाचार पत्र प्रकाशित किया गया था और इस पत्र का नाम था “उदन्त मार्तण्ड”। तभी से 30 मई को “हिंदी पत्रकारिता दिवस” के रूप में मनाया जाता है। दरअसल हिंदी भाषा में ‘उदन्त मार्तण्ड’ के नाम से पहला समाचार पत्र 30 मई 1826 में प्रकाशित किया गया था इससे पहले कोई भी समाचार पत्र ऐसा नहीं था जो हिंदी में छपता हो। इसलिए इस दिन को हिंदी पत्रकारिता दिवस के रूप में मनाया जाता है। 

आपको बता दें कि पंडित जुगल किशोर शुक्ल जी ने इसे कलकत्ता से एक साप्ताहिक समाचार पत्र के तौर पर शुरू किया था। इसके प्रकाशक और संपादक भी वे खुद थे। तभी से हिंदी पत्रकारिता की शुरुआत हुई। पंडित जी ‘उदन्त मार्तण्ड’ के संपादक,प्रकाशक मालिक तो थे ही, साथ में वह वकील भी थे और कानपुर के रहने वाले थे। 

लेकिन उस समय औपनिवेशिक ब्रिटिश भारत में उन्होंने कलकत्ता को अपनी कर्मस्थली बनाया। परतंत्र भारत में हिंदुस्तानियों के हक की बात करना बहुत बड़ी चुनौती बन चुका था। इसी के लिए उन्होंने कोलकाता के बड़ा बाजार इलाके में अमर तल्ला लेन, कोलू टोला से साप्ताहिक ‘उदन्त मार्तण्ड’ का प्रकाशन शुरू किया। यह साप्ताहिक अखबार हर हफ्ते मंगलवार को पाठकों तक पहुंचता था। उस दौर में अंग्रेजी के बाद बांग्ला और उर्दू का प्रभाव था। इसलिए उस समय अंग्रेजी, बांग्ला और फारसी में कई समाचार पत्र निकलते थे। 

उस समय हिंदी भाषा का एक भी समाचार पत्र मौजूद नहीं था। लेकिन 1818-19 में कलकत्ता स्कूल बुक के बांग्ला समाचार पत्र ‘समाचार दर्पण’ में कुछ हिस्से हिंदी में भी होते थे। हालांकि ‘उदन्त मार्तण्ड’ एक साहसिक प्रयास जरूर था। लेकिन पैसों के अभाव में साप्ताहिक समाचार पत्र के प्रकाशन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। पहले अंक की 500 प्रतियां छपी, लेकिन हिंदी भाषी पाठकों की कमी की वजह से उसे ज्यादा पाठक नहीं मिल पाए।

‘उदन्त मार्तण्ड’ को हिंदी भाषी राज्यों से दूर होने के कारण उन्हें समाचार पत्र डाक द्वारा भेजना पड़ता था। डाक दरें बहुत ज्यादा होने की वजह से इसे हिंदी भाषी राज्यों में भेजना भी आर्थिक रूप से महंगा सौदा हो गया था। पंडित जी ने ब्रिटिश सरकार से डाक दरों में कुछ रियायत की मांग की लेकिन सब बेकार। यहां तक कि किसी भी सरकारी विभाग ने ‘उदन्त मार्तण्ड’ की एक भी प्रति खरीदने पर भी रजामंदी नहीं दी। पैसों की तंगी की वजह से ‘उदन्त मार्तण्ड’ का प्रकाशन बहुत दिनों तक नहीं हो सका और आखिरकार 4 दिसम्बर 1826 को इसका प्रकाशन बंद कर दिया गया। 

आज पत्रकारिता का चाल, चरित्र और चेहरा बिल्कुल बदल चुका है। चुनौतियां भी बढ़ी हैं। बड़े कॉरपोरेट घरानों का दबदबा कायम है और छोटे मंझोले समाचार पत्रों की आवाज दबाई जा रही है। ऐसे समाचार पत्र आज भी  पंडित जुगल किशोर जी के “उदन्त मार्तण्ड”  की तरह सरकारी उपेक्षा के शिकार होकर कई बंद हो चुके हैं और कुछ कगार पर खड़े हैं। आज पत्रकारिता मिशन के बजाय प्रोफेशन बन चुकी है। पुनः हिंदी पत्रकारिता दिवस पर कलम के सभी सिपाहियों को शुभकामनाएं। 

कोविड काल में घर पर रहें सुरक्षित रहें। कोविड नियमों का पालन करें।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!