मूसलधार बारिश की चेतावनी पर टिहरी के सभी स्कूल व आंगनवाड़ी केंद्र 28 जुलाई को बंद रहेंगे

मूसलधार बारिश की चेतावनी पर टिहरी के सभी स्कूल व आंगनवाड़ी केंद्र 28 जुलाई को बंद रहेंगे
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल, 27 जुलाई 2025। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा 28 जुलाई को टिहरी जनपद में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा की चेतावनी के साथ ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम के इस गंभीर पूर्वानुमान को देखते हुए जिला प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए 28 जुलाई, 2025 को जनपद के सभी स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों में एक दिन का अवकाश घोषित किया है।

जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की अध्यक्ष श्रीमती नितिका खण्डेलवाल ने यह आदेश जारी करते हुए स्पष्ट किया कि यह निर्णय बच्चों की सुरक्षा और संभावित आपदाओं से बचाव के लिए एहतियातन लिया गया है।

इन संस्थानों में रहेगा अवकाश:

  • सभी सरकारी, अशासकीय एवं निजी विद्यालय (कक्षा 1 से 12 तक)।
  • सभी आंगनवाड़ी केंद्र।

प्रशासन ने सभी शिक्षण संस्थानों को निर्देशित किया है कि आदेश का पूर्ण रूप से अनुपालन सुनिश्चित करें। साथ ही, यदि किसी संस्था द्वारा लापरवाही बरती जाती है और कोई अप्रिय घटना घटित होती है, तो आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

जिला प्रशासन ने आमजन से भी अपील की है कि वे मौसम को देखते हुए सतर्क रहें, अनावश्यक यात्रा से बचें और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories