विद्यालयों को सेंटर फॉर एक्सीलेंस बनाने संबंधी बैठक सम्पन्न

विद्यालयों को सेंटर फॉर एक्सीलेंस बनाने संबंधी बैठक सम्पन्न
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 07 जुलाई, 2025। जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल की अध्यक्षता में सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट के वीसी कक्ष में विद्यालयों को सेंटर फॉर एक्सीलेंस बनाने संबंधी बैठक आहूत की गई।

जिलाधिकारी ने मॉडल स्कूल/सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की चेकलिस्ट बनाने, वर्तमान विद्यालयों से उनकी दूरी बताने और अभी तक हुए सभी प्रकार के निर्माण और कार्यवाही को अगली बैठक में प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।

मुख्य शिक्षा अधिकारी एस.पी. सेमवाल ने विद्यालयों को सेंटर फॉर एक्सीलेंस बनाने संबंधी मानकों की जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2024 में हर ब्लॉक में एक स्कूल में निर्माण होना सुनिश्चित हुआ, जिसमें ट्रांसपोर्ट की सुविधा सुनिश्चित की जाएगी।

बैठक में सीडीओ वरुणा अग्रवाल और सभी खंड शिक्षा अधिकारी वर्चुअली उपस्थित रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories