टिहरी में PCPNDT अधिनियम की त्रैमासिक बैठक सम्पन्न, लिंगानुपात सुधार पर विशेष जोर

टिहरी में PCPNDT अधिनियम की त्रैमासिक बैठक सम्पन्न, लिंगानुपात सुधार पर विशेष जोर
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल, 7 जुलाई 2025 । जिलाधिकारी नितिका खण्डेलवाल की अध्यक्षता में सोमवार को जिला कार्यालय के वीडियो कॉन्फ्रेंस कक्ष में पूर्व गर्भधारण और प्रसव पूर्व निदान तकनीक अधिनियम (PCPNDT)-1994 के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग की त्रैमासिक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में लिंगानुपात सुधार, अल्ट्रासाउंड केंद्रों की निगरानी और जनजागरूकता पर विशेष चर्चा की गई।

अल्ट्रासाउंड केंद्रों की सख्ती से होगी जांच

जिलाधिकारी ने जनपद के सभी निजी अस्पतालों में हुए अल्ट्रासाउंड के डेटा की गहन जांच के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन मशीनों का उपयोग नहीं हो रहा है या जिनका संचालन अवधि समाप्त हो चुकी है, उन्हें नियमानुसार डिस्पोज किया जाए।

जिलाधिकारी ने सीएमओ को निर्देशित किया कि वे कम लिंगानुपात वाले क्षेत्रों—विशेष रूप से विकासखंडवार क्षेत्र—में नियमित निरीक्षण बढ़ाएं और सूचना अधिकारी के सहयोग से व्यापक जनजागरूकता अभियान चलाएं।

बिना डॉक्टर के नहीं चलेंगे अल्ट्रासाउंड केंद्र

सीएमओ डॉ. श्याम विजय ने बैठक में जानकारी दी कि घनसाली क्षेत्र में दो नए अल्ट्रासाउंड केंद्रों के संचालन की अनुमति मांगी गई है। जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि केवल डॉक्टर की उपस्थिति में ही अनुमति दी जाएगी, अन्यथा कार्यवाही तय होगी।

ट्रैकर सिस्टम और आंकड़ों की निगरानी

एसीएमओ डॉ. चन्दन मिश्रा ने सभी पंजीकृत अल्ट्रासाउंड मशीनों में ट्रैकर से जुड़े मोबाइल नंबर अपडेट करने की अनुमति मांगी, जिसे जिलाधिकारी ने स्वीकृति दे दी। बैठक में बताया गया कि जनपद में इस तिमाही में कुल 7003 अल्ट्रासाउंड किए गए हैं।

साथ ही, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलेश्वर में रेडियोलॉजिस्ट न होने पर मशीन को सील करने की आवश्यकता जताई गई।

समिति ने दिए अहम सुझाव

बैठक में समिति के सदस्यों ने सुझाव दिया कि जैसे पहले ‘गुड्डा-गुड़्डी चार्ट’ लगाया जाता था, वैसा ही चार्ट पुनः मुख्यालय और स्वास्थ्य केंद्रों पर लगाया जाए। साथ ही, अल्ट्रासाउंड के बाद क्षेत्रवार लिंगानुपात के आंकड़ों की नियमित समीक्षा की जाए।

बैठक में राड्स एनजीओ से सुशील बहुगुणा, डीजीसी क्राइम से स्वराज्य सिंह पंवार, लोक सेवा कल्याण समिति रानीचौरी से सुशील बहुगुणा, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रियंका, आशा प्रोग्राम से गोवर्धन, डीटीओ डॉ. जितेंद्र भंडारी, जिला समन्वयक पीसीपीएनडीटी तनुजा रावत, और जिला प्रोग्राम मैनेजर ऋषभ उपस्थित रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories