टिहरी झील सतत् पर्यटन विकास परियोजना की बैठक सम्पन्न

टिहरी झील सतत् पर्यटन विकास परियोजना की बैठक सम्पन्न
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल, 05 जुलाई 2025 । जिलाधिकारी नितिका खंडेलवाल की अध्यक्षता में शनिवार को टिहरी झील सतत् पर्यटन विकास परियोजना की बैठक आयोजित हुई। एशियन डेवलपमेंट बैंक (एडीबी) के सहयोग से अगले छह वर्षों में परियोजना के कार्य पूर्ण होंगे।

जिलाधिकारी ने आधारभूत मूल्यांकन शुरू करने और मॉडल विलेज की तर्ज पर पहाड़ी शैली, रंगों व आकृतियों के साथ निर्माण व सौंदर्यीकरण कार्यों को गति देने के निर्देश दिए। पर्यटन विशेषज्ञ आशीष कठैत ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण को प्राथमिकता देते हुए टिहरी टूरिज्म मास्टर प्लान तैयार किया जाएगा। परियोजना के तहत 19 डीपीआर बनेंगी, जिनमें से एक डीपीआर के अंतर्गत टिहरी आईएसबीटी, सिटी सेंटर और व्यापारिक केंद्र का निर्माण शुरू है। टूरिज्म रोड और डोबरा चांटी पार्क के कार्य बरसात के बाद शुरू होंगे। अन्य डीपीआर जैसे टिपरी मदन नेगी रोपवे, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, बायो-डाइवर्सिटी पार्क, हर्बल पार्क आदि प्रगति पर हैं।

नगर पालिका अध्यक्ष मोहन सिंह रावत ने घाट निर्माण, बच्चों के लिए ऑडिटोरियम और टिहरी के इतिहास को दर्शाने वाला म्यूजियम बनाने का सुझाव दिया।

डीएफओ पुनीत तोमर ने वनीकरण, वृक्षारोपण और फारेस्ट ट्रेल्स पर जोर दिया।

बैठक में एडीबी के संयुक्त निदेशक राजेश पंत, प्रोजेक्ट मैनेजर आशीष कठैत, जीआईएस एक्सपर्ट इपशिता, कम्यूनिटी डेवलपमेंट ऑफिसर मनीष नेगी, सामाजिक विशेषज्ञ शिवानी शुक्ला सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories