कुलपति प्रो. एन. के. जोशी ने की मुख्यमंत्री से शिष्टाचार भेंट: उच्च शिक्षा के नवाचार, शोध और गुणवत्ता उन्नयन पर हुई सार्थक चर्चा

कुलपति प्रो. एन. के. जोशी ने की मुख्यमंत्री से शिष्टाचार भेंट: उच्च शिक्षा के नवाचार, शोध और गुणवत्ता उन्नयन पर हुई सार्थक चर्चा
Please click to share News

देहरादून, 25 जुलाई 2025 । श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के मा. कुलपति प्रो. एन. के. जोशी ने प्रदेश के यशस्वी मा. मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से शिष्टाचार भेंट की। यह मुलाकात मुख्य रूप से राज्य में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्ता सुधार, नवाचार और शोध को बढ़ावा देने के उद्देश्य से की गई।

इस अवसर पर कुलपति प्रो. जोशी ने मुख्यमंत्री जी को विश्वविद्यालय द्वारा कुलाधिपति/राज्यपाल महोदय के मार्गदर्शन में संचालित ‘एक विश्वविद्यालय – एक शोध (One University – One Research)’ परियोजना के अंतर्गत तैयार की गई विशेष शोध पुस्तक “आधुनिक परिदृश्य में भारतीय प्राच्य ज्ञान संपदा” भेंट की।
यह बहुमूल्य ग्रंथ भारतीय प्राचीन ज्ञान को आधुनिक शोध दृष्टिकोण के साथ प्रस्तुत करता है। इसमें 87 शोध पत्रों का संकलन 7 खंडों में किया गया है, जो भारत की प्राचीन विद्या परंपरा को समकालीन संदर्भों में पुनः स्थापित करने का प्रयास है। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने इस प्रयास की सराहना करते हुए विश्वविद्यालय की शोध परंपरा की प्रशंसा की।

प्रो. जोशी ने विश्वविद्यालय में हो रहे स्टार्टअप, नवाचार, और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित शैक्षणिक प्रयासों की जानकारी भी दी। उन्होंने बताया कि श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय छात्रों को नवाचार की दिशा में सशक्त मंच प्रदान कर रहा है, जहां युवा अपने विचारों को व्यवहारिक रूप दे रहे हैं।

मुख्यमंत्री श्री धामी ने विश्वविद्यालय की पहल की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार उच्च शिक्षा के सर्वांगीण विकास के लिए हर संभव सहयोग प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड को ज्ञान और शोध का केंद्र बनाने की दिशा में यह प्रयास अत्यंत सराहनीय हैं।

प्रो. जोशी ने इस भेंट को राज्य सरकार और शैक्षणिक संस्थानों के बीच सहयोग और संवाद की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल बताया। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि इस प्रकार की बैठकें राज्य में उच्च शिक्षा को नई दिशा देने में मील का पत्थर साबित होंगी।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories