नराकास हरिद्वार की 40वीं अर्धवार्षिक बैठक टीएचडीसी में संपन्न

ऋषिकेश, 18 अगस्त 2025। टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड, ऋषिकेश के रसमंजरी हॉल में नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (नराकास) हरिद्वार की 40वीं अर्धवार्षिक बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता टीएचडीसी के निदेशक (कार्मिक) एवं नराकास अध्यक्ष श्री शैलेन्द्र सिंह ने की।
नराकास हरिद्वार देश की सबसे बड़ी समितियों में से एक है, जिसमें रुड़की, हरिद्वार, ऋषिकेश एवं पर्वतीय क्षेत्रों के 69 केंद्रीय संस्थान एवं कार्यालय सदस्य हैं। बैठक में बड़ी संख्या में संस्थानों के प्रमुख, प्रतिनिधि एवं राजभाषा अधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं विद्यालयी छात्रों द्वारा सरस्वती वंदना से हुआ। बैठक में राजभाषा प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नराकास की वार्षिक पत्रिका “ज्ञान प्रकाश”, टीएचडीसी की “पहल” तथा केंद्रीय विद्यालय श्रीनगर की पत्रिका “वागीशा” का विमोचन किया गया।
बैठक में राजभाषा विभाग के उप निदेशक श्री छबिल मेहेर ने हिंदी के प्रचार-प्रसार पर बल देते हुए सभी संस्थानों से राजभाषा नीति का पूर्ण अनुपालन करने का आग्रह किया।
समिति अध्यक्ष श्री शैलेन्द्र सिंह, जो इसी माह सेवानिवृत्त हो रहे हैं, को विशेष सम्मान एवं गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग की ओर से प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। अपने संबोधन में श्री सिंह ने कहा कि हिंदी हमारी सबसे सरल एवं प्रभावी भाषा है, जिसे अधिक से अधिक प्रयोग में लाना चाहिए। उन्होंने सभी संस्थानों से वार्षिक राजभाषा कार्यक्रम का शत-प्रतिशत पालन करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम का संचालन नराकास सचिव श्री पंकज कुमार शर्मा ने किया। अंत में उपस्थित सभी प्रतिनिधियों का धन्यवाद ज्ञापन किया गया।