राजकीय महाविद्यालय अगरोड़ा टिहरी में ड्रग फ्री भारत निर्माण हेतु जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

राजकीय महाविद्यालय अगरोड़ा टिहरी में ड्रग फ्री भारत निर्माण हेतु जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल, 21 अगस्त 2025। राजकीय महाविद्यालय अगरोड़ा, टिहरी में आज प्राचार्य डॉ. के.एस. जौहरी की अध्यक्षता में एंटी ड्रग समिति द्वारा “ड्रग फ्री भारत निर्माण हेतु जागरूकता कार्यक्रम” आयोजित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता एवं एंटी ड्रग समिति के सह संयोजक डॉ. योगेन्द्र कुमार (असिस्टेंट प्रोफेसर – वनस्पति विज्ञान) ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि नशा मुक्त भारत बनाने के लिए युवाओं का जागरूक होना बेहद जरूरी है। उन्होंने सिगरेट एवं अन्य तंबाकू निवारण हेतु COPTA Act 2003, PECA 2019, NTCP प्रोग्राम और तंबाकू की बिक्री पर निषेध संबंधी कानूनों की जानकारी दी। साथ ही, उन्होंने मादक पदार्थों के सेवन से होने वाले शारीरिक, मानसिक और सामाजिक दुष्प्रभावों पर विस्तार से चर्चा की।

एंटी ड्रग समिति की संयोजक श्रीमती रश्मि (असिस्टेंट प्रोफेसर – भूगोल) ने कहा कि जागरूकता का वास्तविक उद्देश्य सिर्फ स्वयं को जागरूक करना ही नहीं, बल्कि दूसरों को भी इसकी जानकारी देकर समाज में सही संदेश पहुंचाना है।

इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. के.एस. जौहरी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि युवा देश का भविष्य हैं, जिनमें अपार ऊर्जा निहित है। उन्हें इस ऊर्जा को सही दिशा में लगाना चाहिए और नशे जैसी बुराइयों से दूर रहकर एक स्वस्थ और सशक्त समाज के निर्माण में योगदान देना चाहिए।

कार्यक्रम का समापन प्राचार्य के अनुमोदन उपरांत किया गया। कार्यक्रम में सभी प्राध्यापक, प्रधान कार्यालय अध्यक्ष, शिक्षणेत्तर कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories