थराली में बादल फटने से तबाही, एसडीआरएफ का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

चमोली। जनपद के थराली तहसील क्षेत्र और आसपास देर रात बादल फटने/अतिवृष्टि से तबाही मच गई। टूनरी गदेरा के उफान से थराली बाजार, कोटदीप और तहसील परिसर में भारी मलबा घुस गया, कई मकान व दुकानें क्षतिग्रस्त हो गईं, वहीं तहसील परिसर में खड़ी कई गाड़ियां मलबे में दब गईं।
घटना की सूचना पर एसडीआरएफ उत्तराखण्ड पुलिस की टीम निरीक्षक कर्ण सिंह के नेतृत्व में गौचर पोस्ट से रवाना हुई। हरमनी तक मार्ग बाधित मिला, जिसके बाद टीम ने विषम परिस्थितियों में लगभग 12 किमी पैदल यात्रा कर थराली पहुँचकर राहत व बचाव कार्य शुरू किया।
👉 अब तक की स्थिति
- ग्राम सगवाड़ा में लापता 20 वर्षीय युवती का शव बरामद।
- ग्राम चेपडो में लगभग 60-65 वर्षीय एक वृद्ध लापता, एसडीआरएफ की सब-टीम सर्चिंग में जुटी।
वर्तमान में एसडीआरएफ थराली क्षेत्र में लगातार रेस्क्यू व सर्च ऑपरेशन चला रही है। आगे की जानकारी जल्द साझा की जाएगी।