राजीव गांधी जयंती पर कांग्रेसजनों ने दी श्रद्धांजलि: जिला अस्पताल में बांटे फल

महिला जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यालय टिहरी में हुआ कार्यक्रम
टिहरी गढ़वाल 20 अगस्त। युवा भारत की संकल्पना के साथ आधुनिक भारत की नींव रखने वाले भारतरत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी की जयंती के अवसर पर आज कांग्रेस कार्यालय टिहरी में महिला जिलाध्यक्ष आशा रावत के नेतृत्व में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कांग्रेसजनों ने राजीव गांधी के योगदान को याद करते हुए कहा कि उन्होंने भारत को तकनीकी और सूचना क्रांति की दिशा में अग्रसर किया तथा युवाओं को राष्ट्र निर्माण की धुरी माना।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम के बाद कांग्रेसजनों ने जिला अस्पताल पहुंचकर मरीजों को फल वितरित किए। इस सेवा कार्य में महिला पदाधिकारी और वरिष्ठ कांग्रेस नेता सक्रिय रूप से शामिल रहे।
इस अवसर पर ममता उनियाल (बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ अध्यक्ष), शगुफ्ता प्रवीन, विजय गुनसोला, दर्शनी रावत, गब्बर, अनिता शाह, मोनू नौडियाल सहित अनेक वरिष्ठ कांग्रेसजन उपस्थित रहे।