जिलाधिकारी ने नवोदय विद्यालय सन्तूधार का औचक निरीक्षण कर दी व्यवस्थाओं में सुधार के निर्देश

पौड़ी 19 अगस्त 2025 । तहसील दिवस चौबट्टाखाल में शिकायत के आधार पर जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने राजीव गांधी नवोदय विद्यालय सन्तूधार का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कक्षा-कक्ष, छात्रावास, किचन, खेल परिसर, पंजिकाएं व पेयजल आपूर्ति की स्थिति देखी।
किचन व शौचालयों की गंदगी तथा अव्यवस्था पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने एक माह में सभी व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश दिए। इसमें मेज-कुर्सियों की मरम्मत, किचन व छात्रावास में रंगरोगन, विद्युत फिटिंग, सोलर हीटर व इनवर्टर की व्यवस्था, वाशिंग मशीन की उपलब्धता और पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करना शामिल है।
जिलाधिकारी ने पाया कि वर्ष 2022 से प्रबंधन समिति की कोई बैठक नहीं हुई। उन्होंने नियमित बैठक आयोजित कर कार्ययोजना व बजट तैयार करने और विद्यालय का चार्ज निकटस्थ खंड शिक्षाधिकारी को सौंपने के निर्देश दिए। साथ ही बच्चों की सुरक्षा हेतु एक शिक्षक को हॉस्टल में वार्डन कक्ष में रहने की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने छात्रों से संवाद कर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, खेल और सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों पर जोर दिया।
निरीक्षण में उपजिलाधिकारी श्रेष्ठ गुनसोला, मुख्य शिक्षाधिकारी नागेंद्र बर्तवाल, उप शिक्षाधिकारी मनोज जोशी, तहसीलदार करिश्मा जोशी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।