गंगा में महिला के बहने की आशंका, SDRF का सर्च ऑपरेशन जारी

ऋषिकेश। आज सुबह थाना मुनिकरेती को सूचना मिली कि शीशम झाड़ी स्थित नारायण स्वामी आश्रम के पास गंगा नदी में एक महिला के बहने की आशंका है। सूचना पर SDRF की टीम ढालवाला से घटनास्थल पहुँची और तत्काल सर्च ऑपरेशन शुरू किया।
पुलिस के अनुसार, संबंधित महिला पिछले कुछ दिनों से लापता थी और पास के एक होटल में ठहरी हुई थी। सीसीटीवी फुटेज में वह सुबह-सवेरे गंगा नदी में स्नान करने जाती दिखाई दी थी, लेकिन उसके बाद वापस होटल नहीं लौटी। इसी आधार पर संदेह जताया जा रहा है कि वह नदी में बह गई हो सकती है।
टीम ने गंगा नदी के तेज बहाव और जलस्तर अधिक होने के कारण पशुलोक बैराज से लेकर भीमगोड़ा बैराज तक संभावित स्थलों पर गहन सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान महिला के परिजन भी घटनास्थल पर मौजूद रहे।
गौरतलब है कि SDRF की टीम पूर्व में डूबे व्यक्तियों की भी लगातार तलाश कर रही है। टीम का कहना है कि नदी के बढ़े जलस्तर और तेज धारा के कारण सर्च ऑपरेशन चुनौतीपूर्ण बना हुआ है।



