गढवाली रस्यांण कार्यक्रम का भव्य आयोजन, विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने की घोषणाएँ

ऋषिकेश/टिहरी गढ़वाल। खांड गाँव नंबर-1 (रायवाला) स्थित शिव मंदिर प्रांगण में रविवार को “गढवाली रस्यांण” कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान श्रीमती सविता नेगी एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य नवीन लाल के संयोजन में आयोजित इस अवसर पर पूरे ग्रामसभा ने पारंपरिक गढ़वाली भोजन सरोला भात और भड्डू की दाल का सामूहिक प्रसाद ग्रहण किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल तथा विशिष्ट अतिथि नृसिंह पीठाधीश्वर स्वामी रसिक महाराज ने किया।
अपने संबोधन में स्वामी रसिक महाराज ने नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों से आपसी मतभेद भुलाकर गाँव के समग्र विकास में योगदान देने का आह्वान किया। वहीं विधायक अग्रवाल ने क्षेत्र के लिए हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाते हुए गाँव में 100 सोलर लाइटें लगाने और शिव मंदिर के सौंदर्यीकरण हेतु 5 लाख रुपये की घोषणा की।
इस मौके पर प्रधान पति कुलदीप नेगी, पूर्व प्रधान विमला नेगी, उदीना नेगी, वार्ड सदस्य सुरेश कुकसाल, रेनू विष्ट, बालेन्दु नेगी, विजेंद्र नेगी, गजेन्द्र नेगी, राकेश डंगवाल, रायवाला के प्रधान सागर गिरि, कांग्रेस नेत्री उर्मिला नौटियाल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।