डीएम ने दिए निर्देश, नगर पालिका को समय पर यूजर चार्जेस जमा करें अधिकारी-कर्मचारी वरना वेतन से होगी कटौती

डीएम ने दिए निर्देश, नगर पालिका को समय पर यूजर चार्जेस जमा करें अधिकारी-कर्मचारी वरना वेतन से होगी कटौती
Please click to share News

कूड़ा कलेक्शन यूजर चार्जेस का समय पर भुगतान सुनिश्चित करें : जिलाधिकारी

  • यूजर चार्जेस नहीं देने पर अधिकारियों/कर्मचारियों के वेतन से होगी कटौती
  • शहर की स्वच्छता हेतु जिलाधिकारी ने दिए सख्त निर्देश

टिहरी गढ़वाल। जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल के निर्देशों के क्रम में नगर पालिका परिषद टिहरी द्वारा अवगत कराया गया कि कूड़ा वाहन के माध्यम से घर घर से कूड़ा एकत्रित कर, कूड़ा निस्तारण की कार्यवाही की जाती है, इसके क्रम में नगर पालिका द्वारा प्रत्येक माह में यूजर चार्जेज सम्बन्धितों से लिया जाता है।

संज्ञान में आया है कि कतिपय पूल्ड एवं नॉन पुल्ड आवासी में निवासरत कतिपय अधिकारियों/ कर्मचारियों द्वारा कूड़े कलेक्शन का यूजर चार्जेस नही दिया जाता है।

जिलाधिकारी टिहरी द्वारा पूल्ड एवं नॉन पुल्ड आवासों में निवासरत अधिकारियों कर्मचारियों को निर्देशित किया जाता है, कि यूजर चार्जेस का नगर पालिका को यथासमय भुगतान करना सुनिश्चित करेंगे तथा जिन अधिकारी कर्मचारियों द्वारा लम्बित यूजर चार्जेज का भुगतान नहीं किया गया है, से भी तत्काल लम्बित यूजर चार्जेस का भुगतान नगर पालिका परिषद को करना सुनिश्चित करेंगे।

यदि यह संज्ञान में आता है कि किसी अधिकारी/कर्मचारी द्वारा यूजर चार्जेस नही दिया जा रहा है, तो सम्बन्धित के वेतन से कटौती की जायेगी।

उक्त के अतिरिक्त यह भी निर्देश दिये जाते है कि पर्यावरण की स्वच्छता एवं शहर की साफ सफाई व्यवस्था हेतु प्रत्येक अधिकारी/कर्मचारीगण कूड़े को नगर पालिका के कड़ा वाहनों में ही डालना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि उपरोक्त निर्देशो का कड़ाई से अनुपालन करना सुनिश्चित किया जाए।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories