महिलाओं और बालिकाओं के अधिकारों पर वन स्टॉप सेंटर का जागरूकता कार्यक्रम
टिहरी
वन स्टॉप सेंटर द्वारा गजा सेक्टर की आंगनवाडी कार्यकर्तीयों के साथ महिलाओं-बालिकाओ के विरुद्ध हिंसा के विषय पर जागरुकता कार्यक्रम किया गया आयोजित
पीड़ित महिलाओं के लिए सपोर्ट सिस्टम की तरह काम करता है वन स्टॉप सेंटर
वन स्टॉप सेंटर टिहरी द्वारा चंबा बादशाहीथौल में महिलाओं एवं बालिकाओ के विरुद्ध हिंसा के विषय पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया , तथा महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग की तरफ से चलाई जा रही विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई, साथ ही बाल श्रम, बाल तस्करी, बाल विवाह जैसे अपराधों के प्रति जागरूक किया गया.
वन स्टॉप सेंटर से केस वर्कर उमा पंवार एवं मनीषा सकलानी द्वारा बताया गया कि केंद्र की स्थापना का मकसद महिलाओं को शोषण से बचाने, न्याय दिलाने के साथ ही उन्हें कानूनी अधिकारों के बारे में जागरूक करना है. तथा बताया कि किसी भी प्रकार की हिंसा से पीड़ित महिलाओं को कानूनी सहायता, पुलिस सहायता, 5 दिन का अस्थाई आश्रय रहना व खाना आदि सुविधाएं निशुल्क उपलब्ध करवाई जाती है।
“पीड़ित महिलाओं के लिए सपोर्ट सिस्टम की तरह काम करता है वन स्टॉप सेंटर“
बताया कि योजना के तहत घरेलू हिंसा, मारपीट, दुष्कर्म, लैंगिक उत्पीड़न, भावनात्मक उत्पीड़न, बाल विवाह, महिला तस्करी, दहेज उत्पीड़न, एसिड अटैक, साइबर क्राइम, लावारिस महिलाएं आदि को शामिल किया गया है। वन स्टॉप सेंटर पीड़ित महिलाओं के लिए एक सपोर्ट सिस्टम की तरह काम करता है।
वन स्टॉप सेंटर में पीड़ित महिलाओं को आर्थिक, सामाजिक व मानसिक तौर पर सशक्त करने के लिए उनका मार्गदर्शन किया जाता है। पीडि़त महिलाओं को पुलिस मेडिकल कानूनी व मानसिक सहायता उपलब्ध करवाई जाती है। उनका कानूनी मार्गदर्शन करने के साथ-साथ काउंसलिंग करने का कार्य भी किया जाता है।
इस अवसर पर चम्बा ब्लॉक की सुपरवाईजर मधु मखलोगा गजा सेक्टर की आंगनवाडी कार्यकर्ती जिनमें अंजू, कविता, सुनीता, प्रियंका ,मोनिका, आरती आदि उपस्थित रही।