जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला सैनिक परिषद की त्रैमासिक बैठक सम्पन्न

पूर्व सैनिकों की समस्याओं के निस्तारण के दिए निर्देश
टिहरी गढ़वाल, 19 अगस्त 2025। जिलाधिकारी टिहरी नितिका खण्डेलवाल की अध्यक्षता में आज जिला सभागार नई टिहरी में जिला सैनिक परिषद की त्रैमासिक बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने पूर्व सैनिकों का स्वागत करते हुए कहा कि जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास से जुड़ी बैठकें समय-समय पर आयोजित की जाती रहती हैं। फिर भी किसी भी विभाग से संबंधित कोई समस्या हो तो उसका समाधान बैठक की प्रतीक्षा किए बिना भी कराया जा सकता है। उन्होंने जनपद के विकास कार्यों में पूर्व सैनिकों से अनुभव और सुझाव साझा कर सहयोग देने का आह्वान किया।
बैठक में जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कर्नल सी.बी. पुन (से.नि.) ने नरेन्द्रनगर सैनिक विश्राम गृह के जीर्णोद्धार के लिए धनराशि स्वीकृत करने और घनसाली सैनिक विश्राम गृह के नीचे हो रहे भूस्खलन को रोकने के लिए पुश्ता निर्माण की मांग रखी। जिलाधिकारी ने इस संबंध में इस्टीमेट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। वहीं शहीद वी.सी. गबर सिंह नेगी के नाम पर आयोजित मेले को राजकीय मेला घोषित किए जाने के संबंध में संस्कृति विभाग से रिपोर्ट प्राप्त कर कार्यवाही करने को कहा गया।
नई टिहरी कैंटीन के पास खाली भूमि पर कैंटीन स्टोर बनाने को लेकर अधीक्षण अभियंता पुनर्वास से रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा गया। बैठक में जिलाध्यक्ष पूर्व सैनिक संगठन संजय रावत ने बताया कि चम्बा–मसूरी मार्ग पर वी.सी. गबर सिंह के नाम पर आवंटित धर्मशाला/विश्राम गृह की भूमि पर व्यावसायिक गतिविधियां संचालित की जा रही हैं, जिसकी जांच की मांग की गई। इस पर जिलाधिकारी ने राजस्व एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम से निरीक्षण कराने के निर्देश दिए।
पूर्व सैनिकों ने उपनल के माध्यम से रिक्तियों की जानकारी उपलब्ध कराने, सैनिक आदर्श ग्राम बगोड़ी थौलधार में आवश्यक सुविधाएं एवं 50 चेयर की व्यवस्था करने और जिला पंचायत व बीडीसी बैठकों में पूर्व सैनिकों को आमंत्रित करने जैसी मांगें भी रखीं। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि उपनल को पत्र भेजा जाए, सैनिक आदर्श ग्राम बगोड़ी थौलधार में 50 चेयर उपलब्ध कराई जाएं और गाइडलाइन के अनुसार आवश्यक कार्यवाही की जाए।
बैठक में एडीएम ए.के. पांडेय, एएसपी जे.आर. जोशी, कोषाधिकारी अरविंद चौहान, डीएसओ मनोज डोभाल, डीटीडीओ एस.एस. राणा, भूमि संरक्षण अधिकारी पवन काला, जिला सेवायोजन अधिकारी लक्ष्मी यादव, एसीएमओ जितेंद्र भंडारी सहित बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक और ब्लॉक प्रतिनिधि उपस्थित रहे।