उत्तराखंडविविध न्यूज़

तहसील दिवस में डीएम टिहरी ने अनाथ बच्चों के भरण पोषण हेतु दिए आवश्यक निर्देश

Please click to share News

खबर को सुनें

टिहरी गढ़वाल 28 अक्टूबर 2025। जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल की अध्यक्षता में मंगलवार को तहसील देवप्रयाग सभागार में तहसील दिवस आयोजित हुआ। कार्यक्रम में पेयजल, सड़क, विद्युत, वन, राजस्व, पर्यटन, पशुपालन आदि विभागों से जुड़ी कुल 63 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें अधिकतर पेयजल से संबंधित थीं। अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया गया।

डीएम ने सभी शिकायतों को जन समर्पण पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकृत करने के निर्देश दिए तथा संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध निस्तारण करने को कहा।ग्राम मुनेठ कर्णा देवी-बदर गांव मार्ग लंबे समय से बंद होने पर डीएम ने नाराजगी जताई और लोनिवि के ईई कीर्तिनगर का स्पष्टीकरण तलब करते हुए वेतन रोकने के निर्देश दिए।ग्राम बमाणा निवासी लक्ष्मी देवी द्वारा अपने अनाथ नाती-पोतों के भरण-पोषण की समस्या पर जिलाधिकारी ने तुरंत संज्ञान लेते हुए डीपीओ और बीडीओ को जांच कर डीएम विवेकाधीन कोष से सहायता प्रदान करने को कहा।

जलापूर्ति संबंधी शिकायतों पर डीएम ने जल जीवन मिशन व पेयजल विभाग की संयुक्त समीक्षा बैठक बुलाने के निर्देश दिए। विद्युत एटीएस फूंका होने की शिकायत पर दिसंबर तक मरम्मत और तब तक वैकल्पिक व्यवस्था करने के आदेश दिए।देवप्रयाग वार्ड 01 में वन भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत पर डीएम ने एसडीएम और डीएफओ को संयुक्त सर्वे कर कार्रवाई करने को कहा। साथ ही जीएमवीएन भवन को पुनः संचालित करने और पोस्ट ऑफिस में आधार कार्ड सुविधा सुलभ करने हेतु अधिकारियों को पत्र भेजने के निर्देश दिए।

जिला पंचायत सदस्य पुष्पा रावत, प्रधान बबली देवी, गणेश भट्ट समेत कई स्थानीय प्रतिनिधियों ने अपने क्षेत्र की जनसमस्याएं रखीं, जिन पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई के आदेश दिए।कार्यक्रम में नगरपालिका अध्यक्ष ममता देवी, डीडीओ मो. असलम, एसडीएम नीलू चावला सहित कई विभागीय अधिकारी तथा ग्रामीण उपस्थित रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!