कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल व डीएम टिहरी ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा

कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल व डीएम टिहरी ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा
Please click to share News

ऋषिकेश-चंबा मोटर मार्ग पर आमसेरा, विडोन, सेलूपानी व खाड़ी क्षेत्रों में लिया क्षति का जायजा

टिहरी गढ़वाल, 19 सितम्बर। वन, तकनीकी शिक्षा, भाषा एवं संसदीय कार्य मंत्री सुबोध उनियाल तथा जिलाधिकारी नितिका खण्डेलवाल ने शुक्रवार को ऋषिकेश-चंबा मोटर मार्ग पर आपदा प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने आमसेरा, विडोन, सेलूपानी, खाड़ी तथा खाड़ी-गजा रोड सहित कई स्थानों पर अतिवृष्टि और भूस्खलन से हुई क्षति का जायजा लिया।

मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि आपदा से मोटर मार्गों, पुलों, आवासीय भवनों, पैदल पुलियाओं, खेतों, फसलों और सार्वजनिक परिसंपत्तियों को भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्वयं राहत और पुनर्वास कार्यों की लगातार समीक्षा कर रहे हैं और प्रशासन पूरी तत्परता से प्रभावित परिवारों की मदद में जुटा है।

आपदा प्रभावित परिवारों को नियमानुसार तत्काल राहत राशि प्रदान करने और खतरे वाले क्षेत्रों से परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करने के निर्देश दिए गए। मंत्री ने बीआरओ को खाड़ी से नागणी तक संवेदनशील स्थलों का सर्वे कर रिपोर्ट तैयार करने और आमसेरा गांव के विस्थापन की मांग पर भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण कराने के निर्देश दिए।

डीएम नितिका खण्डेलवाल ने कहा कि खतरे की जद में आए परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया जा रहा है। क्षतिग्रस्त रास्तों, सुरक्षा दीवारों और पुलियाओं का प्राक्कलन तैयार कर मनरेगा और आपदा मद से त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

निरीक्षण के दौरान ब्लॉक प्रमुख नरेंद्रनगर दीक्षा राणा, नगर पालिका अध्यक्ष चंबा शोभनी धनोला, निवर्तमान ब्लॉक प्रमुख राजेंद्र भंडारी, एसडीएम नरेंद्रनगर आशीष घिल्डियाल सहित बीआरओ, जल संस्थान, वन विभाग और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories