कार्मल स्कूल चंबा ने आपदा प्रभावितों को भेजी राहत सामग्री

टिहरी गढ़वाल। कार्मल स्कूल चंबा ने उत्तरकाशी जिले के धराली एवं हरसिल गांव में पांच अगस्त को बादल फटने से प्रभावित लोगों की मदद के लिए राहत सामग्री भेजी। सोमवार को स्कूल प्रबंधन, अध्यापक, अभिभावक और छात्र-छात्राओं के सहयोग से एकत्र किए गए कंबल, राशन, मसाले, आटा, चावल, कपड़े, टॉयलेटरीज़, चीनी और चाय समेत अन्य आवश्यक सामान से भरा ट्रक उत्तरकाशी के लिए रवाना किया गया।
सामग्री को रवाना करने के अवसर पर नगर पालिका परिषद चंबा की अध्यक्षा श्रीमती शोबनी धनोला, ग्राम प्रधान हडम श्रीमती अनिता कोठारी, नगर पालिका चंबा के वार्ड सदस्य शक्ति जोशी सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। उन्होंने ट्रक को हरी झंडी दिखाकर आपदा प्रभावितों की कुशलता की प्रार्थना की।
स्कूल के प्रधानाचार्य फादर बिनु एवं मैनेजर फादर जो फिलिप ने इस अभियान में सहयोग देने वाले सभी अध्यापकों, अभिभावकों, छात्र-छात्राओं और अतिथियों का आभार व्यक्त किया और प्रभावित परिवारों के शीघ्र सामान्य जीवन में लौटने की कामना की।



