ओमकारानंद महाविद्यालय में गाजर घास उन्मूलन अभियान आयोजित

टिहरी गढ़वाल। नमामि गंगे प्रकोष्ठ एवं पर्यावरण प्रकोष्ठ द्वारा चलाए जा रहे ‘गंगा स्वच्छ्ता पखवाड़ा (17 सितंबर से 02 अक्टूबर 2025) के अंतर्गत आज दिनांक 19 सितंबर 2025 को ओमकारानंद सरस्वती राजकीय महाविद्यालय, देवप्रयाग में गाजर घास उन्मूलन अभियान का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य डॉ. अर्चना धपवाल ने की। इस अवसर पर नमामि गंगे के नोडल अधिकारी डॉ. सुबोध कुमार एवं पर्यावरण प्रकोष्ठ की संयोजक डॉ. सोनिया ने छात्र-छात्राओं को गाजर घास से होने वाले नुकसान जैसे फसलों की हानि, मानव व पशु स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव तथा वातावरण पर पड़ने वाले दुष्परिणामों की जानकारी दी। साथ ही गाजर घास को नियंत्रित करने की विभिन्न विधियों से भी अवगत कराया।
इसके पश्चात महाविद्यालय परिसर एवं आसपास के क्षेत्रों में गाजर घास उन्मूलन अभियान चलाया गया।
इस अवसर पर नमामि गंगे समिति के सदस्य डॉ. अमित कुमार तथा शिक्षणेत्तर कर्मचारी श्री दिनेश बलूनी भी उपस्थित रहे।
👉 कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों और समाज को पर्यावरण संरक्षण एवं गंगा स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है।