चम्बा महोत्सव पर्यटक मेला 27 अक्टूबर से 10 नवम्बर तक

टिहरी गढ़वाल, 29 सितम्बर। बादशाहीथौल (बंगाचली मैदान), चम्बा में “चम्बा महोत्सव पर्यटक मेला–2025” का दूसरा संस्करण 27 अक्टूबर से 10 नवम्बर तक आयोजित होगा।
आज जिला कलेक्ट्रेट में मेला समिति अध्यक्ष सुशील सिंह रावत, सचिव पवनेश कुमार एवं सदस्यों ने जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल को आयोजन संबंधी प्रस्ताव सौंपा।
इस महोत्सव में 3 से 9 नवम्बर तक विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। आयोजन का उद्देश्य क्षेत्रीय संस्कृति, कला, लोकनृत्य और स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देना है, ताकि पर्यटन को गति मिले और स्थानीय कलाकारों व कारीगरों को मंच उपलब्ध हो।
जिलाधिकारी ने समिति को विस्तृत कार्ययोजना प्रस्तुत करने व समन्वय से आयोजन सफल बनाने के निर्देश दिए।