सीएमओ डॉ. श्याम विजय ने पीएचसी पिलखी का किया औचक निरीक्षण

सीएमओ डॉ. श्याम विजय ने पीएचसी पिलखी का किया औचक निरीक्षण
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल, 13 सितंबर 2025। मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) डॉ. श्याम विजय ने आज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) पिलखी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने दवा भंडार, लैब, कक्षाओं तथा चिकित्सालय में उपलब्ध सेवाओं का जायजा लिया।

सीएमओ ने निर्देश दिए कि स्थानीय जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जाएं, विशेषकर गर्भवती महिलाओं और उच्च जोखिम वाली प्रसूताओं को समय पर आवश्यक इलाज उपलब्ध हो। उन्होंने स्पष्ट कहा कि ऐसी महिलाओं को सुरक्षित प्रसव हेतु पीएचसी पिलखी और सीएचसी बेलेश्वर में संस्थागत प्रसव के लिए लाया जाए।

निरीक्षण के बाद डॉ. श्याम विजय ने चिकित्सकों एवं कर्मचारियों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों से संबंधित लाभार्थियों को नियमित परामर्श देने और मरीजों की सुविधा को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” अभियान के अंतर्गत अस्पताल परिसर में साफ-सफाई और स्वास्थ्य सेवाओं की विशेष व्यवस्था की जाएगी।

सीएमओ ने चेतावनी दी कि यदि किसी चिकित्सक या कर्मचारी द्वारा अपने कर्तव्यों में लापरवाही बरती गई तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

बैठक में प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. आशीष, बीपीएम मुकेश भंडारी, फार्मासिस्ट अधिकारी सहित अन्य चिकित्सक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories