डीएम ने जनता मिलन में सुनी 65 समस्याएं, शीघ्र निस्तारण के निर्देश

टिहरी गढ़वाल, 15 सितंबर। जिलाधिकारी नितिका खंडेलवाल ने सोमवार को जिला सभागार, नई टिहरी में आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम में ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों से जुड़ी 65 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें पुनर्वास, लोनिवि, नगरपालिका और शिक्षा विभाग से संबंधित मामले प्रमुख रहे।
डीएम ने मौके पर कई शिकायतों का निस्तारण किया और सीएम हेल्पलाइन व लंबित प्रकरणों की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।
मुख्य मामलों में—
- बरवाल गांव निवासी त्रेपन सिंह चौहान ने पुत्र के इलाज हेतु मुख्यमंत्री राहत कोष से सहायता मांगी, जिस पर तहसीलदार को दस्तावेज उपलब्ध कराने के निर्देश।
- गेवली पाव में क्षतिग्रस्त वन भूमि संपर्क मार्ग की मरम्मत हेतु वन विभाग को कार्रवाई के आदेश।
- स्वाडी गांव के ग्रामीणों ने विद्यालय की प्रधानाध्यापिका के स्थानांतरण की मांग की, जिस पर शिक्षा अधिकारी को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश।
- प्रतापनगर के रौलाकोट गांव में भू-अतिक्रमण प्रकरण की शिकायत पर तहसीलदार को जांच और दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई के आदेश।
- थौलधार के बरनू व प्रतापनगर के देवल गांव में क्षतिग्रस्त संपर्क मार्ग व सुरक्षा दीवार निर्माण के लिए बीडीओ और लोनिवि को निर्देश।
जनता मिलन कार्यक्रम में सीडीओ वरुणा अग्रवाल, आईएएस स्नेहिल, एडीएम अवधेश कुमार, एसडीएम संदीप कुमार सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।