पुलिस लाइन चम्बा में चार दिवसीय कार्यशाला संपन्न

पुलिस लाइन चम्बा में चार दिवसीय कार्यशाला संपन्न
Please click to share News

रानीचौरी कॉलेज के बीएससी वानिकी छात्र-छात्राओं ने सीखी पुलिस कार्यप्रणाली, साइबर सुरक्षा और शस्त्र प्रशिक्षण

टिहरी गढ़वाल, 27 सितम्बर। क्षेत्राधिकारी टिहरी श्रीमती ओशिन जोशी के नेतृत्व में पुलिस लाइन चम्बा में 24 से 27 सितम्बर तक महाविद्यालय रानीचौरी के बीएससी अंतिम वर्ष (वानिकी) वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए चार दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य युवाओं को पुलिस कार्य प्रणाली, साइबर अपराध से बचाव, यातायात प्रबंधन तथा शस्त्र संचालन की मूलभूत जानकारी देना रहा।

कार्यशाला के दौरान प्रतिसार निरीक्षक अमित कुमार ने पुलिस कार्य प्रणाली और जिम्मेदारियों पर विस्तृत जानकारी दी। वहीं थानाध्यक्ष चम्बा दिलबर सिंह ने छात्रों को साइबर अपराध के विभिन्न पहलुओं और उनसे बचाव के उपाय समझाए। यातायात प्रबंधन पर उपनिरीक्षक (सशस्त्र पुलिस) सुभाष चन्द्र ने सड़क सुरक्षा नियमों और जिम्मेदार चालक बनने पर प्रशिक्षण दिया। इसके अलावा अ.उ.नि. भारत भूषण ने शस्त्रों की जानकारी और सुरक्षित संचालन का अभ्यास कराया।

शनिवार को आयोजित समापन अवसर पर क्षेत्राधिकारी टिहरी श्रीमती ओशिन जोशी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि युवा समाज की रीढ़ हैं। उन्हें सही दिशा में प्रशिक्षित करना पुलिस का भी दायित्व है। उन्होंने कहा कि इस तरह की कार्यशालाएं न केवल युवाओं को सुरक्षा और कानून व्यवस्था की समझ देती हैं, बल्कि उन्हें समाज में सकारात्मक योगदान के लिए भी प्रेरित करती हैं।

कार्यशाला में शामिल छात्रों ने इसे एक महत्वपूर्ण और उपयोगी अनुभव बताते हुए कहा कि इससे उनकी व्यावहारिक समझ और सामाजिक जिम्मेदारी दोनों में वृद्धि हुई है।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories