जीआरडी में फ्रेशर्स पार्टी “अभिनंदन-2025”

देहरादून, 26 सितम्बर 2025 । गुरु रामदास इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी (जीआरडी), राजपुर में 27 सितम्बर को फ्रेशर्स पार्टी “अभिनंदन-2025” का आयोजन होगा। कार्यक्रम में बॉलीवुड सिंगर इशिका शेरगिल और डीजे हैरी प्रस्तुति देंगे। छात्र-छात्राएं उत्तराखंड की सांस्कृतिक झलक गढ़वाली, कुमाऊनी व जौनसारी नृत्य-गीतों के साथ हिंदी व पंजाबी प्रस्तुतियां भी देंगे।
कॉलेज के वाईस चेयरमैन इंद्रजीत सिंह ने बताया कि जीआरडी आपदा प्रभावित छात्रों को निशुल्क व सामान्य शुल्क पर प्रवेश दे रहा है। साथ ही स्टार्टअप्स व एंटरप्रेन्योरशिप को बढ़ावा देने हेतु इनक्यूबेशन सेंटर स्थापित किया गया है, जहां बेहतरीन आइडिया वाले छात्रों को आर्थिक सहयोग मिलेगा।
महानिदेशक डॉ. पंकज चौधरी ने कहा कि इस वर्ष बड़ी संख्या में छात्रों ने कंप्यूटर साइंस, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, नर्सिंग, पैरामेडिकल और सिविल इंजीनियरिंग जैसे रोजगारपरक कोर्सेज में प्रवेश लिया है। इससे स्पष्ट है कि उत्तराखंड के युवा एआई और स्वास्थ्य क्षेत्र में अपनी पहचान बनाने को तत्पर हैं।