उत्तराखंडविविध न्यूज़
गंगा भागीरथी बोट यूनियन ने धूमधाम से मनाई विश्वकर्मा जयंती

टिहरी गढ़वाल। गंगा भागीरथी बोट यूनियन द्वारा विश्वकर्मा जयंती बड़े श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई। सभी बोट मालिकों ने विधिवत पूजा-अर्चना व आरती की तथा भंडारे का आयोजन कर प्रसाद ग्रहण किया।
यूनियन के संरक्षक कुलदीप सिंह पंवार ने कहा कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी मूर्ति स्थापना व अगले दिन गंगा में विसर्जन किया जाएगा। उन्होंने सरकार से मांग की कि टिहरी झील में युवाओं के लिए नए रोजगार अवसरों हेतु गतिविधियों की अनुमति दी जाए तथा झील किनारे शौचालय, टीन शेड और पार्क जैसी सुविधाओं का जल्द निर्माण कराया जाए।
कार्यक्रम में अध्यक्ष मनीष रावत, सचिव आशीष, पवनदीप गब्बर पंवार, संतोष आर्या, अमित राणा, अनूप, प्रमोद शाह, समर रावत, प्रमोद पंवार सहित अनेक सदस्य मौजूद रहे।



