गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर, SDRF ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील
 
						ऋषिकेश, 03 सितम्बर 2025। लगातार हो रही भारी वर्षा और कोटेश्वर डैम से पानी छोड़े जाने के कारण ऋषिकेश में गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुँच गया है। इस स्थिति को देखते हुए राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) की ढलवाला टीम ने नदी किनारे मौजूद लोगों को सतर्क किया और सुरक्षा के प्रति जागरूक किया।
SDRF टीम ने त्रिवेणी घाट, राम झूला सहित प्रमुख घाटों पर मौजूद श्रद्धालुओं और स्थानीय नागरिकों से अपील की कि वे नदी के किनारों से दूर रहें और किसी भी तरह का जोखिम न उठाएँ।
एसडीआरएफ ने स्पष्ट किया है कि जनता की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। नदी किनारे निगरानी व्यवस्था को और अधिक मजबूत कर दिया गया है तथा हालात पर लगातार नज़र रखी जा रही है।
प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे अफवाहों से बचें और आपदा प्रबंधन विभाग व SDRF के दिशा-निर्देशों का पालन करें।
 Skip to content
		
				
				
						Skip to content
				
 
				 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			