मुख्य विकास अधिकारी टिहरी द्वारा जौनपुर ब्लॉक में विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण

मुख्य विकास अधिकारी टिहरी द्वारा जौनपुर ब्लॉक में विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण
Please click to share News

जौनपुर ब्लॉक में महिलाओं को स्वरोजगार हेतु प्रोत्साहित करने पर मुख्य विकास अधिकारी का जोर

टिहरी गढ़वाल 10 सितंबर 2025 । मुख्य विकास अधिकारी टिहरी गढ़वाल वरुणा अग्रवाल एवं ब्लॉक प्रमुख द्वारा विकासखंड जौनपुर में आरसेटी द्वारा आयोजित 06 दिवसीय बेकरी प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया। प्रशिक्षण में 30 समूह की महिलाओं ने भाग लिया और बेकरी प्रोडक्ट्स के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

मुख्य विकास अधिकारी ने समूह की महिलाओं को बेकरी उत्पादों की गुणवत्ता सुधारने एवं उत्पादन क्षमता बढ़ाने हेतु निर्देशित किया। साथ ही, सीएलएफ कार्यालय में स्थापित होने वाली बेकरी यूनिट को एक दिन के भीतर स्थापित करने के निर्देश भी दिए गए।

भ्रमण कार्यक्रम के दौरान मुख्य विकास अधिकारी द्वारा ग्रामोत्थान (रीप) के अंतर्गत स्थापित होने वाले Way Side Eatery हेतु भूमि का निरीक्षण किया गया। इसके अतिरिक्त मनरेगा द्वारा निर्मित बाउंड्री वॉल एवं आंगनवाड़ी का निरीक्षण कर खंड विकास अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।

मुख्य विकास अधिकारी ने ग्रामोत्थान (रीप) अंतर्गत Ultra Poor लाभार्थी का निरीक्षण करने के साथ-साथ खुशी स्वायत्त सहकारिता द्वारा संचालित डेयरी का भी निरीक्षण किया।

इस अवसर पर परियोजना निदेशक पुष्पेंद्र चौहान, खंड विकास अधिकारी जौनपुर अर्जुन सिंह, DPM ग्रामोत्थान (रीप), ब्लॉक मिशन मैनेजर (NRLM) एवं ग्रामोत्थान (रीप) ब्लॉक स्टाफ उपस्थित रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories