टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड, टिहरी में श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई भगवान विश्वकर्मा जयंती

टिहरी गढ़वाल, 17 सितम्बर 2025। टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड, टिहरी में आज भगवान विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर पूजा-अर्चना का आयोजन बड़े श्रद्धा और उत्साह के साथ किया गया। इस अवसर पर कॉर्पोरेशन के विभिन्न स्थलों—पावर हाउस (ओ.एंड एम.), यांत्रिक इकाई कोटी, 33/11 के.बी. विद्युत सब स्टेशन भागीरथीपुरम, एच.पी.पी. पावर हाउस और कोटि हाइड्रोमैकेनिकल विभाग—में विधिवत पूजा कर भगवान विश्वकर्मा जी का स्मरण किया गया तथा उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।
अधिशासी निदेशक (टी.सी.) श्री एल.पी. जोशी ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान विश्वकर्मा श्रम, निर्माण, तकनीकी कौशल और नवाचार के प्रतीक हैं। उन्होंने देवताओं के भवनों के साथ मानव जीवन में उपयोगी वस्तुओं का भी निर्माण किया और उनकी प्रेरणा से आज आधुनिक तकनीक का विकास संभव हुआ है। उन्होंने कहा कि हमें उनके आदर्शों का पालन करते हुए तकनीकी प्रगति में योगदान देना चाहिए।
उन्होंने आगे कहा कि इस दिन औजारों, मशीनों, यंत्रों और कंप्यूटरों की पूजा इसलिए की जाती है क्योंकि ये केवल उपकरण नहीं, बल्कि हमारी आजीविका के पूज्य साधन हैं। साथ ही उन्होंने भगवान विश्वकर्मा से टीएचडीसी की परियोजनाओं की सफलता और निरंतर प्रगति की प्रार्थना भी की।
इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक (कोटेश्वर परियोजना) श्री एम.के. सिंह, महाप्रबंधक (पुनर्वास समन्वय) श्री विजय सहगल, अपर महाप्रबंधक (वित्त एवं लेखा) श्री मनोज ग्रोवर, श्री एस.के. शाहू, श्री संजय मेहर, श्री संजय पंवार, श्री विपिन सकलानी, श्री डी.सी. भट्ट, श्री बी.डी. सेमवाल, उप महाप्रबंधक श्री मोहन सिंह श्रीस्वाल, श्री अशोक कुमार, वरिष्ठ प्रबंधक श्री त्रिलोक सिंह नेगी, प्रबंधक (जनसम्पर्क) श्री मनबीर सिंह नेगी, श्री दीपक उनियाल समेत बड़ी संख्या में अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।



