महादेव क्रिकेट क्लब टिहरी का पहला प्री-क्वार्टर महा मुकाबला

टिहरी गढ़वाल, 23 सितम्बर 2025 : महादेव क्रिकेट क्लब टिहरी द्वारा आयोजित पहले प्री-क्वार्टर महा मुकाबले में रोमांचक खेल देखने को मिला। यह मैच खासपट्टी 11 और खाकी वॉरियर्स 11 के बीच खेला गया।
टॉस जीतकर खाकी वॉरियर्स 11 ने पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 10 ओवर में 87 रनों का मजबूत लक्ष्य खड़ा किया। जवाब में हिंडोलाखाल खासपट्टी 11 की टीम संघर्ष करती नज़र आई और पूरी टीम 79 रन बनाकर सिमट गई। इस तरह खाकी वॉरियर्स 11 ने शानदार जीत अपने नाम की।
मैच में गेंदबाज़ों का दबदबा रहा। कपिल ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 17 रन बनाए और 3 विकेट झटके। उनके शानदार ऑलराउंड खेल के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।