नई टिहरी में NDRF ने कराया आपदा जागरूकता कार्यक्रम
 
						टिहरी गढ़वाल 02 सितंबर। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल के सहयोग से नगर पालिका सभागार नई टिहरी में आज NDRF की टीम ने कम्युनिटी अवेयरनेस कार्यक्रम आयोजित किया। इसमें नगर पालिका परिषद एवं जिला पंचायत के कुल 72 कार्मिकों ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ ईओ नगर पालिका श्री प्रशांत चौधरी ने सभी प्रतिभागियों व अधिकारियों का स्वागत कर किया। इस दौरान NDRF टीम ने आपदाओं से बचाव, प्राथमिक उपचार, CPR, स्टेचर के इंप्रोवाइजेशन तरीके, बाढ़ एवं अग्नि बचाव के उपायों के साथ-साथ खोज एवं बचाव में प्रयोग होने वाले विभिन्न उपकरणों की जानकारी दी। मौके पर टीम ने डेमो व अभ्यास भी कराया, जिसमें प्रतिभागियों ने सक्रिय रूप से हिस्सा लिया।
NDRF टीम के इंस्पेक्टर श्री ओम प्रकाश ने बताया कि कमांडेंट श्री सुदेश कुमार ड्रॉल के निर्देशन में पूरे उत्तराखंड में ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में 18 अगस्त से 2 सितंबर तक टिहरी जिले के भिलंगना, चंबा, थौलधार, प्रतापनगर और जाखनीधार ब्लॉकों में लगभग 15 स्थानों पर कार्यक्रम संपन्न किए गए।
इस अवसर पर जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुख्य प्रशिक्षक अनिल सकलानी ने आपातकालीन नंबरों एवं विभागीय सेवाओं की जानकारी साझा की।
कार्यक्रम के समापन पर नगर पालिका अध्यक्ष श्री मोहन सिंह रावत ने NDRF टीम एवं आपदा प्रबंधन विभाग का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि—
“इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम समय-समय पर होते रहें, तो आपदा की घड़ी में निश्चित रूप से जान-माल के नुकसान को कम किया जा सकता है।”
 Skip to content
		
				
				
						Skip to content
				
 
				 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			