अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन

अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन
Please click to share News

पौड़ी। अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पौड़ी द्वारा सोमवार को विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत एजेंसी चौक से रामलीला मैदान तक रैली से हुई, जिसमें छात्र-छात्राओं ने “न्याय और शिक्षा दोनों हमारे अधिकार” जैसे नारों से लोगों को जागरूक किया।

रैली के उपरांत “एक बच्चा, एक किताब” अभियान के तहत विद्यार्थियों को पुस्तकें वितरित की गईं। शिविर में सिविल जज सीनियर डिवीजन/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती नाज़िश कलीम ने शिक्षा का महत्व, मौलिक अधिकार-कर्तव्य, शिक्षा का अधिकार अधिनियम, सरकारी योजनाओं, मुफ्त कानूनी सहायता, डिजिटल साक्षरता और साइबर सुरक्षा पर विस्तृत जानकारी दी।

इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों ने साक्षरता दिवस की शपथ ली। कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी आर.एस. नेगी, असिस्टेंट लीगल डिफेंस काउंसिल विनोद कुमार, रिटेनर अधिवक्ता कुसुम नेगी, जिला क्रीड़ा समन्वयक योगंबर सिंह सहित विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।


Please click to share News

Garhninad Desk

Related News Stories