पुलिस ने ग्राम प्रहरियों संग बैठक की, सीनियर सिटीजन का जाना हालचाल

टिहरी गढ़वाल, 02 सितम्बर। एसएसपी टिहरी श्री आयुष अग्रवाल के निर्देश पर थाना लम्बगांव में ग्राम प्रहरियों की बैठक आयोजित हुई। बैठक में प्रहरियों को गांवों में बाहरी व संदिग्ध व्यक्तियों, फेरीवालों की सूचना तुरंत पुलिस को देने, लंबे समय से बंद घरों व एकल रूप से रहने वाले सीनियर सिटीजन की सूची तैयार कर थाने को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।
थाना थत्यूड़ पुलिस टीम ने क्षेत्र में निवासरत वरिष्ठ नागरिकों व अकेले रहने वाले लोगों का हालचाल लिया और उन्हें साइबर अपराध तथा फेरीवालों से ठगी से बचाव के उपाय बताए।
पुलिस ने बैठक में यातायात नियमों का पालन, नशे के दुष्प्रभाव, शांति व्यवस्था और सत्यापन संबंधी बिंदुओं पर भी ग्राम प्रहरियों को जागरूक किया। ग्रामीणों से अपील की गई कि यदि क्षेत्र में कोई संदिग्ध गतिविधि दिखाई दे तो तुरंत पुलिस को सूचना दें।